जलकर की दरें कम की जाय - ग्राहक पंचायत

जलकर की दरें कम की जाय - ग्राहक पंचायत
जलप्रदाय कि समस्या का भी तुरंत समाधान किया जाय आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर इकाई द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सविता प्रधान को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्यत यह मांग की गई कि नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर की दरों में वृद्धि की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि चंबल नदी का पानी मंदसौर लाया जायेगा जिसके चलते नगर वासियों को वर्षभर जलप्रदाय की समस्या नही होगी, परंतु 3 वर्ष के लगभग होने आए नतो चंबल का पानी मंदसौर आया है और नही नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जलप्रदाय किया जा रहा है, एक दिन छोड़ कर जलप्रदाय किया जा रहा है वो भी इस समय जबकि इस वर्ष 87 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है और सारे नदी और तालाब लबालब है, ऐसे में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय करना गेर वाजिब है एक शाश्किय विभाग आम ग्राहकों से 1 माह का शुल्क वसूलती है और सेवा मात्र 15 दिन की देती है और उसमे भी जल साफ नही आरहा है और नही पूर्णत आता है अगर एक लाइन में कहा जाय तो नगर पालिका द्वारा आम ग्राहकों से ठगी की जा रही है। कभी जलप्रदाय करने की लाइन फुट जाती है तो कभी प्रेशर ही नही आता। जब किसी व्यक्ति द्वारा नगर पालिका में जलकर का बिल समय पर नही भरा जाता तो उक्त व्यक्ति पर 25% की दर से पेनाल्टी वसूल की जाती है जोकि जजिया कर की श्रेणी में आता है और अगर कोई व्यक्ति जब 1 साल का बिल एक साथ शुरू में भरने की कहता है तो उसे किसी प्रकार की छुट नही दी जाती है इस प्रकार की छुट बिजली विभाग दूरसंचार विभाग भी देता जिससे ग्राहक बिल चुकता करने के लिए नियमित हो। नगर पालिका का जलप्रदाय का सिस्टम पिछले कुछ महीनों से बहुत खराब है न तो स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है और नही समय पर जल की सप्लाई हो रही है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सविता प्रधान से यह मांग की जो नगर पालिका द्वारा चंबल के पानी के नाम से अत्यधिक शुल्क वसूला जा रहा है वह बन्द किया जाए, क्योंकि नतो चंबल का पानी मंदसौर आया और नही उसका कुछ खास फायदा शहर की जनता को हुआ एवं जो शुल्क अभी तक वसूल लिया नगर पालिका ने वह सभी उपभोक्ता को मय ब्याज के वापस किया जाए क्योंकि जिस बात को लेकर अत्यधिक पैसा लिया है अगर वह कार्य ही नही हुआ तो जनता के द्वारा जमा किया हुआ पैसा लौटाना चाहिए ओर साथ ही स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए क्योंकि करोड़ो के फिल्टर प्लांट लगाकर भी नगर पालिक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नही करा पा रही है लोगो को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में नगर पालिका को अपनी जलप्रदाय की सेवा को सुधारना होगा। ग्राहक पंचायत नगर के रहवासियों से भी निवेदन करती है कि आप भी जल के बड़े हुवे शुल्क को वापस लेने के लिए ज्ञापन दे या ग्राहक पंचायत का साथ दे जिससे बडी हुई दर को कम कराया जा सके व मटमैला पानी की जगह स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के जिला सचिव विजय कोठारी, जिला उपाध्यक्ष रणजीत जायसवाल, आशीष भाटिया, नगर अध्यक्ष सुनील ठाकुर, विजय चावड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2...

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_ मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश नीमच। जिले के डीकेन...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा

- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण - गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह नीमच।...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न  प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल - नवीन कुमार अग्रवाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...