माॅ का हत्यारा आरोपी पुत्र गिरफ्तार, मनासा पुलिस की कार्यवाही
नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.21 को आरोपी कैलाश सेन को अपनी माॅं सोहन बाई सेन पति रामचंद्र सेन की हत्या कारित करने के जुर्म गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी कैलाश सेन तीन भाई होकर आरोपी कैलाश झगडालू प्रवृत्ती का है। वह उसके परिवार, पडोस व गांव वालो से हमेशा ही झगड़ा करता रहा है। कभी जमीन बंटवारा को लेकर, कभी जमीन का बंटवारा, कभी पैसे को लेकर के परिवार वालो से हमेशा ही झगडा किया करता था। चार साल पहले शादी होने पर पत्नी के साथ में झगड़ा करने व अच्छा व्यवहार नही रखने के कारण से आरोपी की पत्नी भी शादी के छः माह बाद से अपने मायके मे ही रह रही है। जिसको आरोपी से एक लड़का भी है। दिनांक 21.02.21 को आरोपी कैलाश सेन द्वारा अपने बड़े भाई शांतिलाल से झगड़ा किया, जिससे बड़ा भाई शांतिलाल सेन भी गांव छोड़ करके उसके ससुराल गांव केलुखेडा जावद चला गया। इस प्रकार से आरोपी के आंतक, डर, भय से प्रताडित होकर उसका पुरा परिवार गांव छोड़ करके गांव केलुखेडा चले गये केवल एक बुढ़ी माॅ सोहन बाई पति रामचंद्र सैन उम्र 60 वर्ष ही गांव मे बची थी जो कभी खाना बना लेती कभी गांव में मांग करके खाना खाती थी। आरोपी कैलाश सेन द्वारा दिनांक 23.02.21 को अपनी बुढ़ी माॅ सोहन बाई के साथ मारपीट करके हत्या कारित कर दी और बचने के लिये उसको अस्पताल में भर्ती कर दिया ताकि वह बच जावंे। लेकिन उसकी लाख सफाई के बाद भी बच नही पाया और मर्ग को गंभीरता से जांच करके व उदयपुर से मतिका की पी एम रिपोर्ट तलब कर साक्ष्य संकलन कर जांच में आरोपी कैलाश सेन द्वारा अपनी मां सोहन बाई की हत्या करना पाया गया। जिस पर दिनांक 17.03.21 को हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर तलाश की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक से ही सतर्क रह करके बचने का प्रयास कर रहा था और प्रकरण कायमी के पश्चात फरार था। जिसको आज दिनांक 19.03.2021 को मनासा पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश सेन पिता रामचंद्र सेन उम्र 28 वर्ष निवासी चपलाना को गिरफ्तार कर लिया गया।
*सराहनीय कार्यवाही* -उक्त घटना की जांच व आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी. उनि आजाद मोहम्मद खान, सउनि रमेश मोरी, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आर देवेन्द्र सिंह चैहान, आर दीपक सेन , आर वीरम गायरी, आर अनील धनगर, आर तेजसिंह, आर जितेन्द्र सिंह जाटव एवं सैनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण गोगदान रहा।
_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...
महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश
नीमच। जिले के डीकेन...
- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण
- गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह
नीमच।...
मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा
मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...