बेशक सम्मान और तारीफ के काबिल है ,यह लोग
आज आदिवासियों की एक विरोध प्रदर्शन रैली की तस्वीर को देखकर, बड़ा अजीब सा महसूस हुआ ,जिनको हम अशिक्षित और कमजोर वर्ग से जोड़कर चलते हैं , जब वही कुछ ऐसा कर गुजरे की जो हर एक को सोचने पर मजबूर होना पड़े तो यहां यह लिखना पड़ेगा कि यह कमजोर वर्ग सब पर भारी है
प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के चलते 2 गज दूरी ,फेस मास्क को लेकर अपने भाषण के माध्यम से ,हर एक को समझाया , लेकिन पेपर की यह कटिंग आदिवासियों की इस बात का एक नजारा है की नियमों का पालन करने का ठेका ,इन आदिवासियों में ही है, इसके अलावा जितने भी राजनीतिक सभाए हो ,चाहे सामाजिक संगठन हो ,या फिर रैली, फिर चाहे किसी भी प्रकार का काम हो, अगर देखा जाए तो ना किसी प्रकार का कोई डिस्ट्रेसिंग का पालन और ना ही फेस मास्क का ध्यान रखा जा रहा है और ना ही सैनिटाइजर का ध्यान
जिस प्रकार से पेपर में न्यूज़ छपी, उसको देखते हुए तो ऐसा लगता है कि 20 हजार आदिवासियों ने बिना ट्राफिक जाम किए, 2 गज की दूरी को अपनाते हुए, फेस मास्क के साथ ,अधिकतम नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन रैली निकाल कर अन्य शिक्षक समुदाय और राजनीतिक वर्ग को तमाचा मारा है
क्योंकि कोरोना काल में अनलॉक के पश्चात किसी ना किसी रूप में निकले उन लोगों के लिए जो कि शिक्षित है फिर चाहे राजनेता की आम सभा हो या किसी संगठन की रेलिया ,जो नियमों को तोड़ते हुए अपने आप को शिक्षित और उच्च वर्ग से समझते हैं किंतु इस प्रकार पूरे नियम कायदे कानून के साथ 20000 लोगों ने एक साथ बिना किसी को परेशान किए अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर आएं शर्म के साथ हमें सीखना चाहिए जो कि हम कभी भी नहीं सीखेंगे क्योंकि हमारे पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं अथाह पैसा है सफेद पोशाक है और हम सब नियम और कानून के जानकार हैं इसलिए हम कानून का उल्लंघन करेंगे और सड़कों को जाम करेंगे इसी प्रकार हम अपना अधिकार मांगेंगे धन्यवाद
_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...
महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश
नीमच। जिले के डीकेन...
- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण
- गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह
नीमच।...
मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा
मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...