घोषित लोकडाउन केन्द्र और प्रदेश सरकार की विफलता का परिचायक- नवकृष्ण पाटील

घोषित लोकडाउन केन्द्र और प्रदेश सरकार की विफलता का परिचायक-  नवकृष्ण पाटील
डब्ल्यूएचओं की चेतावनी के बावजुद भारत नही जागा, कोरोना की पहली लहर के बावजुद दूुसरी लहर के लिये सरकार ने नही की तैयारियां मंदसौर। मोदी और शिवराजसिंह चैहान की सरकारे नागरिको के लिये सिर्फ वादे, दावे और रिवेंट आधारित कार्यक्रम ही लागु कर पायी है। एक साल पहले केन्द्र की मोदी सरकार कोरोनो से निपटने के लिये तैयार नही थी जिसके चलते लोकडाउन लगा और जिसका पालन देश के सभी नागरिको ने करते हुये तमाम परिस्थितियो के बावजुद केन्द्र और प्रदेश सरकारो का साथ दिया किन्तु एक साल बाद भी केन्द्र और मध्यप्रदेश की सरकार कोरोना से निपटने के लिये अलर्ट नही हो पायी जिसका प्रतिफल यह है कि देश एक बार फिर से लोकडाउन की चपेट में चला गया है जिसकी शुरूआत मंदसौर जिले में दस दिवसीय लोकडाउन से हुई है, घोषित लोकडाउन का खामियाजा मंदसौर जिले के गरिब मजदूरो एवं आम नागरिको को भोगना पडेगा जो रोज कुआ खोदकर रोज पानी पीने की तर्ज पर कार्य करते हुये परिवार का पालन पोषण करते है। जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि संकट आना और फिर से संकट आने में अंतर होता है। पहले कोरोना संकट के उपरांत एक साल बाद जिस प्रकार से केन्द्र और प्रदेश सरकार विफल साबित हुई है उसका खामियाजा जिले और देशवासियो को भोगना पड रहा है। प्रत्येक जिले में सरकारी आंकडो में मौत तीन से चार है जबकी मुक्तिधाम (श्मशान) में एक से दो दर्जन अंतिम संस्कार रोज हो रहे है। कोरोना ग्रसित गंभीर मरिजो के लिये एक साल बाद भी आईसीयू बेड की संख्या पर्याप्त बढना तो दूर गंभीर मरिजो के लिये आॅक्सीजन तक उपलब्ध नही है। समूचे भारत और विश्व से आॅन लाईन प्रधानमंत्री केयर में हजारो करोड आपदा के लिये लेने के बावजुद आम नागरिको को उनके भाग्य पर छोड दिया गया है। उन्होनें कांग्रेस के शीर्ष नेता श्री राहुलजी गांधी द्वारा कोरोना को लेकर के पूर्व में जारी चेतावनी के बावजुद मोदी सरकार के नही जागने पर अफसोस जताते हुये कहा कि यह सरकार जानबुझकर सोयी हुई है जिसका परिणाम देशवासी भोग रहे है। श्री पाटील ने मंदसौर जिले के कोरोना मंत्री एवं विधायक द्वारा आॅक्सीजन सिलेण्डर की अपील करना मोदी और शिवराज सरकार की विफलताओ पर मोहर है। उन्होनें एक साल बाद भी मंदसौर में सीटी स्केन मशीन नही लगने, कोरोना जांच के लिये आरटीपीसीआर मशीन नही लगने का मामला उठाते हुये कहा कि आज भी मंदसौर जिले के नागरिको की जांच रतलाम एवं अन्य जिलो से आ रही है जिसके कारण तीन से चार दिन तक का मरिज का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है और समय पर इलाज नही मिलने से कई जाने जा चुकी है। श्री पाटील ने प्रथम लोकडाउन उपरांत सरकार को मिले लगभग आठ माह के समय पर सवाल खडे करते हुये कहा कि इस दौरान मोदी सरकार बंगाल चुनाव की तैयारियां करती रही जबकी जरूरत स्वास्थ्य सेवाओ में बढोत्तरी की थी, डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के आने एवं उसके अधिक खातक होने की संभावना काफी समय पूर्व ही जता दी थी लेकिन उसके बावजुद सरकार कोरोना से बचाव हेतु रिम्यूनिटी पाॅवर बढाने वाले टीके देशवासियो को अधिक से अधिक लगाने की बजाय टीके का निर्यात करती रही, यहा तक की दुश्मन देश पाकिस्तान तक को फ्रि में टीके भेजे गये जो हमारे जवानो को राज शहीद करता है। अब स्थिति बिगडने पर टीका रूस सहित अन्य देशो से आयात करेगी जो सरकार की आर्थिक मंशा पर सवाल है। श्री पाटील ने मंदसौर जिले में रेमडेसीवर इंजेक्शन की किमत नियंत्रण के बावजुद नही मिलने एवं अधिक किमत वसुलने के आरोपो के बीच कहा कि सरकार और प्रशासन आपदा में अवसर की तर्ज पर कार्य कर रहे है। सरकार के नुमाइंदे स्वास्थ्य सेवाओ में विफलता को छुपाने के लिये आम नागरिको पर लोकडाउन थोपा गया है। कांग्रेस के अनुसार मंदसौर जिले पर थोपे गये लोकडाउन के कारण पहले से आर्थिक रूप से बदहाल गरिब एवं मध्यमवर्गीय नागरिको के लिये घातक सिध्द होगा। सुरेश भाटी 9755516609

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2...

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_ मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश नीमच। जिले के डीकेन...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा

- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण - गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह नीमच।...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न  प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल - नवीन कुमार अग्रवाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...