वन्य जीवों का संरक्षण हमारी धरोहर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

वन्य जीवों का संरक्षण हमारी धरोहर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा वन्यजीवों की सुरक्षा महत्ता एवं संरक्षण की दृष्टि से विद्यार्थियों और समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से *पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन* किया गया जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई पोस्टर की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश गुप्ता एवं डॉ. बी एल .पाटीदार द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में डॉ. दिनेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में वन्यजीव सप्ताह मनाये जाने के निम्न प्रमुख उद्देश्य हैं- प्रत्येक समुदायों व परिवारों को प्रकृति से जोड़ना। मानव के अंदर संरक्षण की भावना पैदा करना। वन्यजीव व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक रहना। इस अभियान की उद्देशिका यह है कि हमें हमेशा प्रत्येक वन्यप्राणी, पशु-पक्षियों और पौधों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। इसके लिए केन्द्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को अभयारण्य या राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी घोषित किया है। सरकार ने अधिनियम के तहत सभी जंगली जानवरों और पक्षियों आदि के शिकार पर रोक लगाई। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया। इको- क्लब प्रभारी डॉ. प्रेरणा मित्रा सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के अनुसार मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। वन्यजीव सप्ताह मनाने की गंभीरता; स्कूली बच्चों, युवा लोगों और आम जनता को वन्य जीवन के बारे में शिक्षित व जागरूक करने के साथ-साथ सरकार के काम करने में, नीतियों को डिज़ाइन करने में तथा आज के बदलते परिवेश में वन्यजीव संरक्षण के मुद्दों का समाधान करने में भी मदद करती है। भारत संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। यहाँ प्रत्येक दिन को महत्ता दी गई है, जिसे हम किसी न किसी रूप में मनाते हैं। वन्यजीव पर्यावरण का एक अभिन्न अंग है। देश के धन का गठन इन्हीं से होता है। इसमें जंगली जानवर, पक्षी, पौधे आदि शामिल हैं। वन्यजीवों के बिना मनुष्य का कोई अस्तित्व ही न रह जाएगा, उसका जीवन संकट में पड़ जायेगा। इसलिए वन्यजीवों के महत्व को समझने व इनके प्रति जागरूक रहने के लिए सम्पूर्ण विश्व में एक अभियान के रूप में वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.खुशबू मंडावरा ने बताया की वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को आगे लाने के लिए भारतीय वन्य जीव बोर्ड ने वन्यजीव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया और तब से यह 2 से 8 अक्टूबर तक प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। पोस्टर प्रतियोगिता में कामिनी चौहान ने प्रथम स्थान, इरशाद अली ने द्वितीय स्थान, नरेश सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निकिता कुंवर एवं प्रियंका हरगौङ को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया l प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. कोमल मूलचंदानी, एवं प्रो .सायमा परवीन थे । इस अवसर पर इस अवसर पर प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. सुधाकर राव, प्रो. निधि पालरिया प्रो. कुंदन माली, प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. शिखा व्यास, प्रो. अंशु जैन, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. हिमांशी रायगौड़, प्रो. ज्योति पंवार, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2...

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_ मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश नीमच। जिले के डीकेन...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा

- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण - गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह नीमच।...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न  प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल - नवीन कुमार अग्रवाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...