स्वास्थ्य विभाग के 40 दलों ने सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों का पता लगाने हेतु 25 हजार 847 घरो का किया सर्वे
*जिले के 528 व्यक्तियों में से 310 की नेगेटिव रिपोर्ट 8 पोसिटिव प्राप्त 192 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष*
*जिले में 7556 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण*
मन्दसौर 19 अप्रैल 20/ जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु मंदसौर नगरपालिका क्षेत्र में 40 वार्डो का स्वास्थ्य सर्वे करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 टीमे बनाई गई है जिनके द्वारा सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों का पता लगाने हेतु 25847 घरो का सर्वे कार्य किया गया। 113591 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। जानकारी में सर्दी, खांसी एवं बुखार के 173 मरीज मिले है, जिनकी लाईन लिस्टिंग की गई है और इन्हें आवश्यक उपचार किया जा रहा है ताकि दूसरे व्यक्ति इससे संक्रमित न हो ।
जिले में 9940 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 9940 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टाईन 2279 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर 105 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 7556 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका है। 528 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 336 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 8 पोजिटीव एवं 310 नेगिटिव पाये गये है, एवं 17 सेम्पल रिजेक्टेड हुए है तथा 1 सेम्पल रिपिटेड कराया गया है 192 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु कौन-कौन से सुरक्षा उपायो को बढावा दिया जाना है :-
1. सभी रहवासियों से निवेदन है कि आप अपने घरों के अंदर ही रहे।
2. प्रत्येक आधे घंटे में साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धोए।
3. मुह पर मास्क अनिवार्यत: लगाये।
प्रशासन आपकी सुरक्षा के सभी उपाय कर रहा है, कृपया पूर्ण सहयोग करें।
_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...
महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश
नीमच। जिले के डीकेन...
- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण
- गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह
नीमच।...
मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा
मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...