संसदीय क्षेत्र में किसानों व युवाओं को तस्करी के फर्जी केस में फंसाने का जाल बिछा रही है पुलिस व नारकोटिक्स विंग, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप

संसदीय क्षेत्र में किसानों व युवाओं को तस्करी के फर्जी केस में फंसाने का जाल बिछा रही है पुलिस व नारकोटिक्स विंग, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप
श्यामलाल जोकचन्द्र पिपलिया स्टेशन (निप्र)। अफीम उत्पादक किसानों व युवाओं को पुलिस व नारकोटिक्स विंग इन दिनों डोडाचूरा व अफीम की तस्करी के लिए प्रेरित कर उन्हें फंसाकर भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने किसानों व युवाओं से सावधान रहने की अपील की। जोकचन्द्र ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस खुद तस्कर का स्वांग रचकर अफीम व डोडाचूरा खरीदने का सौदा कर लालच देकर फर्जी केस बना रही है। नशा एक सामाजिक बुराई है, अफीम, डोडाचूरा, स्मेक, ब्राउन शुगर, शराब, तम्बाखू आदि व्यसनों से कई लोगों के घर बर्बाद हो गए, कई गंभीर बीमारियों के शिकार है। व्यसनों के आदि लोगों के परिजन दर-दर की ठोंकरे खा रहे है, हजारों युवा व बेगुनाह भी जेल में सजा काट रहे है। एसे में सभी की जिम्मेदारी है कि इस सामाजिक बुराई को जड़-मूल से नष्ट करने का संकल्प लें। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की किसानों के प्रति नियत ठीक नही है। कांग्रेस सरकार बनते ही एनडीपीएस एक्ट के फर्जी प्रकरण बनाने वाले थानेदारों ने अपने तबादले संसदीय क्षेत्र से बाहर चले गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार को गिराने के बाद भाजपा सरकार के आते ही पुनः संसदीय क्षेत्र में उन्हीं थानेदारों को पदस्थ कर दिया गया, इससे साफ जाहिर है कि जनप्रतिनिधियों व दलालों की मिलीभगत से फर्जी केस बनाए जा रहे है और तोड़ करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे जा रहे है। जोकचन्द्र ने आगे बताया कि सरकार ने डोडाचूरा का ठेका नही किया, सरकार को किसानों का डोडाचूरा समर्थन मूल्य पर खरीदना था। लेकिन सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने के लिए डोडाचूरा के भी नष्टीकरण के आदेश दे दिये, कई किसानों के घर में डोडाचूरा पड़ा हुआ है। एसे में पुलिस व तस्कर अब डोडाचूरा को लेकर खुद ही किसानों को लालच देकर तस्करी में फसाकर लाखों रुपए ऐंठ रहे है। फर्जी केसों में बेगुनाह को फंसाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि नोटबंदी व प्राकृतिक आपदा व कोरोना महामारी के बाद लाॅकडाउन होने के बाद किसान चिंतित है, फसलें बर्बाद होने से वह पुलिस व तस्करों द्वारा दिये जा रहे लालच के चंगुल में आसानी फंस रहा है। किसान डोडाचूरा, अफीम नही बेचना चाहता है, लेकिन पुलिस, तस्कर व पुलिस के मुखबिर किसानों एवं युवाओं को खुद तस्करी के जाल में फंसाने की साजिश कर रहे है। किसान आंदोलन के बाद लगातार पुलिस टारगेट बनाकर किसानों को परेशान कर रही है। यहां तक बिजली बिलों की वसूली भी पुलिस साथ में रहकर करवा रही है। पुलिस द्वारा लगातार फर्जी केस बनाने के मामले सामने आते है, लेकिन दोषी अधिकारी को लाईन अटैच के कुछ दिनों बाद ही दूसरा थाना दे दिया जाता है। अधिकारियों पर कार्रवाई नही की जाती है, लेकिन बेगुनाह को 10 साल की कैद व एक लाख रुपए जुर्माने की सजा भुगतना पड़ती है, जबकि भारतीय संविधान की मंशा है कि बेगुनाह को सजा नही हो। जोकचन्द्र ने आगे बताया कि कमाई व पुलिस अधिकारी की नजर में आने के लिए पुलिसकर्मी नाबालिगों को भी फर्जी केस में फंसा देते है, कुछ वर्ष पूर्व पिपलिया में होटल पर काम करने वाले एक नाबालिग जसवंत का भी मंदसौर में 1 किलो अफीम का फर्जी केस बनाकर फसाया था। पुलिस उसे यहां से बिठाकर ले गई व हाथ में थैली पकड़ा दी। इस फर्जी केस का विरोध भी हुआ, बाद में केस बनाने वाले थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर दिया व नाबालिग की कुछ दिन में जमानत हो गई, केस का खात्मा हुआ और पुलिस ने जसवंत का केस बनवाने वाले मुखबिर पर केस बनाया था, यह मामला यहीं खत्म नही होता। पूर्व में भी पिपलिया के तत्कालीन टीआई ने 5 युवकों का 60 ग्राम गांजे का फर्जी केस बनाया था और न्यायालय में पेश किया था, इस मामले में कोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके अलावा पिपलियापंथ के एक ड्रायवर का पुलिस ने 100 ग्राम डोडाचूरा का केस बना दिया, हालांकि तीन दिन में उसे कोर्ट ने जमानत भी दे दी थी। जोकचन्द्र ने आगे आरोप लगाया लगातार पुलिस व तस्कर गठजोड़ बनाकर निर्दोष लोगों को फसाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, बड़े-बड़े तस्करों के साथ पुलिस के आला अधिकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों में बतौर अतिथि के शामिल होते रहे है, एसे में देशभक्ति, जनसेवा का नारा भी कलंकित हो रहा है। एक, दो, तीन नही सैकड़ों मामले है, जो बाहर नही आ पाते। कुछ मामले तो एसे भी है, जिसमें मादक पदार्थ में पकड़ाए व्यक्ति के परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नही होती। उन्होंने किसानों, युवाओं व आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहे। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी के लालच में न आकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़कर भारतीय संविधान के अनुरुप कार्य कर, देश के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निर्वहन करने के साथ ही मंदसौर जिले के निवासी व्यवसन मुक्त होने का संकल्प लें। जोकचन्द्र ने आगे बताया चोरी, लूट, डकैती, फिरौती, अपहरण, बलात्कार, गैंगवार, हत्या के सैकड़ों मामले की फाइलें धूल खा रही है, इन केसों को टेªस करने में पुलिस की कोई चिलचस्पी नही है, मात्र पुलिस का ध्यान केवल तस्करी पर है, जिसमें कमाई होती है। पुलिस द्वारा गंभीर मामलों में अनदेखी करने से ही जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म, गुडांगर्दी, अपहरण आदि घटनाएं निरंतर बढ़ रही है, गोली चालन तो आम बात हो गई है। जोकचन्द्र ने अभा कांग्रेस अध्यक्षा, केन्द्रीय गृहमंत्री, प्रदेश के गृहमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखकर एसे मामलों की जांच कराकर फर्जी केस बनाने वाले दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है। ----

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2...

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_ मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश नीमच। जिले के डीकेन...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा

- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण - गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह नीमच।...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न  प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल - नवीन कुमार अग्रवाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...