ग्राहक को एमआरपी पर मोलभाव करने का हे पूरा अधिकार - श्री दिनकर सबनीस
ग्राहक को एमआरपी पर मोलभाव करने का हे पूरा अधिकार - श्री दिनकर सबनीस
ग्राहक पंचायत का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न, कार्यकारिणी का हुआ गठन
मंदसौर:- ग्राहक एमआरपी देखकर वस्तु को खरीदता है और जो एमआरपी वस्तु पर छपी होती है उसको देखकर मूल्य चुकाता है परंतु ग्राहक को ये जानकारी नही है कि वस्तु पर छपी एमआरपी वस्तु की अधिकतम कीमत है। एमआरपी पर मोलभाव का अधिकार ग्राहक को है पर जानकारी न होने से वो धोका खा जाता है।
उक्त बात अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सहसचिव श्री दिनकर सबनीस ने ग्राहक पंचायत के जिला अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री दिनकर ने बताया कि ग्राहकों को भ्रम में रखने के लिए निर्माता वस्तुओं पर मनमानी कीमत छपवाता है और ग्राहक उसे ही वास्तविक कीमत समझ लेता है जबकि ऐसा होता नही है। वस्तु की कीमत अधिकतम मात्रा में छपी होती है जिसपर ग्राहक मोलभाव कर सकता है। ये ग्राहक का अधिकार है, और ये हमको समझना जरूरी है। हम अनुचित व्यापार , अनुचित व्यवहार के खिलाफ है। ग्राहक के साथ उचित व्यापार, उचित व्यवहार होना चाहिए। सेवा में कमी के खिलाफ ग्राहक पंचायत हमेशा कार्य करती रहती है। ग्राहक अब मोन नही मुखर हो गया है। अपने अधिकार को जानने लगा है। आज पानी को बेचा जा रहा है। बढ़ी बढ़ी होटलों में संचालक अपने मनमाने दाम छापकर ग्राहकों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जबकि ग्राहक को वहा पानी निशुल्क मिलना चाहिए ये ग्राहक का अधिकार है। परंतु अज्ञानतावश हम पानी के पैसे दे आते है, हमने कभी ये होटल संचालक से ये नही कहा कि पानी देना आपकी सेवा में आता है और उसका मूल्य लिया जाना कतई सही नही। ये जो लूट मची है ग्राहक पंचायत इसको रोकना चाहता है।और इसके लिए आम ग्राहको को ग्राहक पंचायत के साथ आना होगा और जागरूक होना होगा।
कार्यक्रम को ग्राहक पंचायत के प्रांत सचिव श्री मुकेश जी कौशल ने भी संबोधित किया। श्री कौशल ने ग्राहक पंचायत क्या है कैसे कार्य करती है उसपर सदस्यों से विस्तृत में चर्चा की।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर का जिला अभ्यास वर्ग रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे मंदसौर सहित सीतामऊ व दलौदा तहसील के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित कर किया गया। श्री विजय कोठारी द्वारा मंदसौर इकाई द्वारा वर्षभर के किये गए कार्यो को विस्तृत रूप से बताया गया। समापन अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष श्री ओंकारलाल देवड़ा द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे मंदसौर जिले के जिलाध्यक्ष पद पर नवनीत शर्मा , अभ्यास मंडल प्रमुख उमरावसिंह जैन , अशोक जी रामावत , जिला सचिव विजय कोठारी, जिला सहसचिव दुर्गेश बेलानी , जिला उपाध्यक्ष रणजीत जायसवाल , अजय शर्मा , विजय परदेसी , जिला संपर्क प्रमुख वीरेंद्र चौहान , सह संपर्क प्रमुख राम बिरला , जिला प्रचार प्रमुख आशीष भाटिया , सह प्रचार प्रमुख श्याम ग्वाला , जिला पत्रिका प्रमुख रवि राठौर , सह पत्रिका प्रमुख सुरेश परमार , जिला मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा , सह मीडिया प्रभारी शैलेश जैन , जिला कोषाध्यक्ष संजय जोशी , सह कोषाध्यक्ष आदित्य डोरिया , जिला कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र चौहान , जिला सहकार्यालय प्रभारी ब्रजेश सेन मारोठिया , नगर अध्यक्ष सुनील ठाकुर , नगर सचिव राजेश मुजावदिया , सह सचिव मंगल रेटूदिया, नगर उपाध्यक्ष दीपक पोरवाल, अश्विन सेन, राजेश माली, नगर संपर्क प्रमुख दिनेश धनगर, नगर सह संपर्क प्रमुख आशीष जैन , नगर प्रचार प्रमुख चंद्रशेखर शर्मा , सह प्रचार प्रमुख दुर्गेश पालीवाल , नगर पत्रिका प्रमुख शुभम भाटी, सह पत्रिका प्रमुख जितेंद्र हरवानी , नगर मीडिया प्रभारी दीपक गहलोत , सह मीडिया प्रभारी राजेश सोनी , नगर कोषाध्यक्ष लष्मणदास मखीजा, दलौदा तहसील अध्यक्ष शुभम जैन , सीतामऊ तहसील अध्यक्ष जीवन राठौर को मनोनीत किया।
कार्यक्रम का संचालन ग्राहक पंचायत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री मिथुन वप्ता ने किया व अंत मे आभार नवनीत शर्मा ने माना। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी नितिन शर्मा ने दी।