हर घर तिंरगा अभियान को लैकर निकाली तिंरगा यात्रा
हर घर तिंरगा अभियान को लैकर निकाली तिंरगा यात्रा
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम के छात्र-छात्राओं ने की सहभागीता
मंदसौर / सीतामऊ। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम का संचालन किया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अमृत महोत्सव को लैकर हर घर तिंरगा लहराएं इसी उददेश्य को लैकर जिले के सभी विकासखण्ड मंदसौर,सीतामऊ,भानपुरा,गरोठ एवं मल्हारगढ में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं।
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के निर्देशन में सीतामऊ विकासखण्ड में रविवार 7 अगस्त 2022 को केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह जी डंग के मुख्यआतिथ्य में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठृयक्रम के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय सरसकंुवर कन्या उ मा विद्यालय से तिंरगा यात्रा प्रारंभ की जो मुख्यमार्ग से होते हुए लदुना चैराहा पहुची,जहां मंत्री हरदीपसिहं जी डगं ने पैदल चल यात्रा में सहभागीता की । इस अवसर पर सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृखला बनाकर हर घर तिंरगा अभियान को सफल बनाने की आम जन से अपील करते हुए देश भक्ति के नारे लगाएं।
लदुना चैराहै पर पत्रकार उमेश नेक्स,पत्रकार अनिल जोशी,पत्रकार गोरव ,पत्रकार रमेश माली,पत्रकार चरणसिहं सहित पत्रकार साथियों ने लदुना चैराहे पर तिरगा यात्रा में सहभागीता की । विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिहं निनामा,परामर्शदाता हरिओम गंधर्व,हेमन्त गोड,हरिश खिचांवत,मंगला बैरागी,सत्यनारायण प्रजापत,प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गोपाल लोहार,बलराम राठौर के साथ ही समाजकार्य में स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर करने वाले सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इसीप्रकार विकासखण्ड भानपुरा में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें परामर्शदाता अनिल बागडी,लोगेश जांगडे,शिवाजी बम्बोरिया,किरण निगम ,जगदीश मिश्रा एंव छात्र-छात्राएं उपस्थीत थें।
विकासखण्ड मंदसौर में जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी की उपस्थिती में तिंरगा यात्रा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। जिसमे परामर्शदाता संदीप शर्मा,रघुवीरसिह राठोर,रूपदेवसिहं,नितु खरें,सृष्टि शर्मा ,राजमल प्रजापत,दशरथ नायक सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसीप्रकार मल्हारगड मंे विकासखण्ड समन्वयक अर्चना भटृट के निर्देशन एवं गरोठ में विकासखण्ड समन्वयक आपसिहं चैहान के द्वारा तिंरगा यात्रा का आयोजन किया गया।
नारायणसिहं निनामा
विकासखण्ड समन्वयक सीतामऊ
मो.9425327187
_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...
महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश
नीमच। जिले के डीकेन...
- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण
- गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह
नीमच।...
मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा
मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...