कोविड काल में उत्कृष्ठ कार्य किया कोरोना वालेंटियर ने-उर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग

कोविड काल में उत्कृष्ठ कार्य किया  कोरोना वालेंटियर ने-उर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर का सम्मान समारोह सम्पन्न,सीएमसीएलडीपी के सामाजिक कार्यकर्ताओं को उपाधी प्रदान की। सीतामऊ। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा विकासखण्ड सीतामऊ में “में कोरोना वालेंटियर “ सम्मान समारोह का आयोजन 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को जनपद पंचायत सीतामऊ के सभागृह में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री हरदीपसिंह डंग नवीन एवं नवकरणीय उर्जा ,पर्यावरण मंत्री , विशेष अतिथि दिलीपसिह मंडलोई जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी,राजकुमार पोरवाल मडंल अध्यक्ष,अनिल पाडें पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,पुरणदास बैरागी नपं उपाध्यक्ष प्रतिनिधी,जनपद सीईओ श्री मालवीय ,जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी,दशरथ सोंलकी,जितेन्द्र बामनिया,दिनंेश गुप्ता सुवासरा मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उर्जा मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने कहा की मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के “में कोरोना वालेंटियर“ ने कोविड-19 की महामारी के दोरान जो निस्वार्थ भाव से कार्य किया है वह काबिलें तारीफ है। कोरोना वालेंटियर ने ऐसे समय घर से निकल कर लोगो की मदद की जब माहोल ठिक नही था। कोरोना वालेंटिर ने रोको-टोको अभियान,मास्क,सेनेटाईजर के बारे में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कार्य किया हैैं। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की टीम ने अंकुर अभियान अंतर्गत पोधारोपण कार्यकं्रम में भी श्रैष्ठ काम किया है। मंत्री श्री डंग ने कहा है की मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की टीम को अब पानी बचाओं अभियान पर भी कार्य करने की आवश्यकता है,वैज्ञानिकों का मानना है की धरती पर 35 वर्षो तक ही पानी बचा हंै। इसलिये पानी को रोकना होगा,छत का पानी जमीन में उतारना होगा। और अधिक से अधिक पोधा रोपण भी हमें करना होगा। उर्जा मंत्री श्री डंग ने कहा की मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के सीतामऊ विकासखण्ड में पंजीक्रत कोरोना वालेंटियर को इनाम स्वरूप प्रत्येक वालेंटियर को एक-एक हजार रू नगद पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किये जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल ने कहा की पोधारोपण कार्यक्रम सबसे पहल मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ने किया है। सामाजिक क्षेत्र में जनअभियान परिषद के कार्य उत्कष्ठ हंै। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी दिलीपसिह तरनोद ने कहा की मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की टीम कोई कार्य हाथ में लेती है तो वह पुर्ण रूप से सफल माना जाता हंै। जनअभियान परिषद की टीम सेवा भावना से कार्य करती हंै। एकात्म यात्रा में रात 1 बजें तक बडी संख्या में लोग सीतामऊ बस स्टेण्ड पर रहें जिसकी प्रशंसा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा की गई थी। पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल पांडे ने कहा की आदीशंकराचार्यजी की एकात्म यात्रा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा किया गया कार्य आज भी आम जनता के बीच अलग ही छवी बनाएं हुए है। जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ने कोरोना वालेंटियर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जिलें में 2806 कोरोना वालेंटियर पंजीक्रत है। जिसमें सीतामऊ विकासखण्ड में 423 कोरोना वालेंटियर पंजीक्रत है। जिसमे से 279 वालेंटियर निरंतर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के साथ मिलकर वैक्सीनेशन सेंटर पर निस्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे है। वैक्सीन सेंटर पर पंजीयन करना,वैक्सीन के लिये प्रेरित करना,मास्क वितरण करना,रोको टोको अभियान अंतर्गत निरंतर कार्य कर रहे हंै। जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ने कहा की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम का शुभांरम पुनः 12 जनवरी 2022 से होने जा रहा है। जिसमें इस वर्ष से स्नातक पाठृयक्रम के साथ ही स्नात्तकोतर भी प्रारंभ किया जाएंगा। जिसमे पहले आओं पहले पाओं की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा। सीईओ श्री मालवीय ने कहा की मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा किये गए कार्य आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का शुभारम सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी की पुजन के साथ प्रांरभ हुआ। अतिथियांे का परिचय परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने कराया। कार्यक्रम का संचालन कवि रजनीश शर्मा ने किया। अंत में आभार विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिह निनामा ने माना। कार्यक्रम में उत्क्रष्ठ कार्य करने वाले कोरोना वालेंटियर को सम्मानित कर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम की वर्ष 2017-2018 एवं 2018-2019 की उपाधी का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम जोशी,प्रधान रामसिह लारनी,पत्रकार तुलसीराम राठौर ,ईश्वर सुर्यवंशी ,पंकज काला,लक्ष्मीनारायण मांदलिया,दिलीप भटनागर,संजय चैहान,गोपाल कंरजिया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठृयक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता और समस्त कोरोना वालेंटियर उपस्थित थें।यह जानकारी परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने दी।

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2...

कार में मिली 12 लाख से अधिक की अफीम:कार ड्राइवर अरेस्ट; 2 थैलियों में छुपा रखी थी 6 किलो से ज्यादा अफीम

_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_ मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

पत्रकारों के महाकुंभ में सैंकड़ों कलमकारों ने की शिरकत

महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश नीमच। जिले के डीकेन...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच...

ऐतिहासिक होगा प्रदेश कांग्रेस मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा

- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण - गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह नीमच।...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न प्रदेश...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक मनासा में संपन्न  प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है चलो भोपाल - नवीन कुमार अग्रवाल

मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...