जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी का दिखावा आज

जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी का दिखावा आज
सांसद, विधायक या प्रदेश ही तय करेगा जिलाध्यक्ष मंदसौर::- अभिनेता और नेताओं में कोई अंतर नही होता । आज भाजपा के जिलाध्यक्ष हेतु नाटक दिखावा किया जाएगा । मंडल अध्यक्षों सहित, जिला प्रतिनिधि,वरिष्ठ नेताओं विधायक ,सांसद सहित लगभग 50 लोग अपनी राय निर्वाचन अधिकारी श्री मति अर्चना चिटनीस के सामने रखेंगे । मुख्य दावेदारों में श्री अनिल कियावत, श्री अजय सिंह चौहान और राजू चावला शामिल है । वही मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद भारी भरकम जोड़ तोड़ शुरू हुई जो कल रात तक चलती रही । मंडल अध्यक्ष दावेदारों के फोन उठा उठा कर परेशान हो गए । एक दर्जन से अधिक दावेदार पैदा हो गए । सांसद सुधीर गुप्ता फिर अपनी बिसात बिछाने में काम याब होते दिख रहे है । राधेश्याम पाटीदार के उम्र वाले मसले पर बाहर होने पर उन्होंने 39 साल के नानांलाल अटोलिया पर दांव खेला है । सांसद नर अभी भी सबको उलझा रखा है । गणपत आंजना ,राजेश सेठिया, रिप्पी चावला,चंद्र शेखर मंडलोई सहित कइयों के कुहनी पर सांसद ने गुड़ लगा दिया है । जगदीश देवड़ा अनिल कियावत के नाम पर दे रहे है । यशपालसिंह सिसोदिया के नामों का कयास लगा रहे है उन्होंने अपना पत्ता नही खोला है । देवीलाल धाकड़ की सुई अजय सिंह चौहान, राजेश सेठिया पर अटकी है । देखना रोमांचक होगा की आखिर किस नेता के घर से भाजपा चलेगी । दो तीन दिन से नरेश चंदवानी ,संजय मुरडिया भी दौड़ के शामिल हो गए है । भोपाल भाजपा कार्यालय से लगाकर इंदौर संघ कार्यालय, चेतन कश्यप तक के देवरे धोक चुके है । मंडल अध्यक्ष और में रायशुमारी के बाद जिस तरह से सांसद और विधायको ने अपनी गोटियाँ फिट की है ।फिर किसी नेता का चेला ही बनेगा । हालांकि प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर का भी कोई अपना नाम होगा उनकी राय भी महत्वपूर्ण होगी । फिलहाल के मण्डल अध्यक्षों के मजे है । वही नई उम्र के लोगों की उड़ के लग रही है ।लम्बे समय से काम करने वाले इस उम्र के दायरे से ठगा सा महसूस कर रहे है । अब देखना यह होगा कि चतुर चालाक सांसद फिर से अपनी अनुभव हीन गोटी फिट करने में कामयाब हो पाएंगे या कोई विधायक बाजी मार जाएगा । कुल मिलाकर देवीलाल धाकड़ और यशपालसिंह सिसोदिया जिसके साथ खड़े होंगे वहीं जिलाध्यक्ष बनेगा ।

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में घमंड और हताशा झलक रही है ,भाजपा प्रत्याशी की?? कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत हमले...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए देखोगे-श्री विक्रमसिंह

विवेकानंद जयंती पर हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा अनेक बार हमारे हिन्दू...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना राग...

"दावेदारी का माहौल बनाने सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा रहे पोस्ट" नगरीय निकायों की आहट के साथ...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जोकचन्द्र ने लिखा केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री को पत्र

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शीघ्र अफीम नीति घोषित कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई लावारिस, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोकचन्द्र ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में अराजकता के...