बुझे बुझे से फेम् अलसाई सी भाजपा

बुझे बुझे से फेम् अलसाई सी भाजपा
लो भाई चुनाव की घोषणा, प्रत्याशी की घोषणा और अब लोकतंत्र रण शुरु । तेज होती धूप के बीच चुनावी सरगर्मियाँ बढ़ रही है । मंदसौर लोकसभा प्रत्यशियों के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें संपर्क के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है । दूसरी और यह मुसीबत का सबब भी है । पांच साल तक सत्ता के पॉवर बैंक के उपयोग के बाद जनता और केडर तुच्छ से प्रतीत हो रहे है। फेम् के चेहरे से दंभ साफ छलक रहा है । यह अति आत्म विश्वास का घमंड ही फेम् और उनकी सेना के बीच की खाई है । बताया जाता है फेम् ने पांच साल जम के मांजा मलाई जो जो सूत सकते थे सूता । चेले चपाटों तक खुरचन भी नही पहुँची । संगठन मंत्री के कबाड़ से निकले एक जादूगर के झांसे में फेम् ने सारे अपनो को दूर कर लिया । दिल्ली के सभी शिष्टाचार से वाकिफ हो चुके साहब ने एक सुल्तान पहलवान की तरह एक दांव में सारे तिकीटार्थियों को सट्ट से रिंग बाहर कर दिया । पांच साल में तो फुरसत ही नही मिली अपनो को याद करने की । कहने को पांच साल का समय तो पलक झपकते ही निकल गया। कार्यकर्ता अब मौका मिलते ही ताने उलाहने, अरुम्भे दे रहा है । जनता अलग हिसाब मांग रही है । टिकिट मिलने के बाद से साहब का एक एक दिन दूभर होता जा रहा है। एक मुश्किल की बात यह भी है कि साहब रीढ़ की हड्डी इतनी कड़क हो चुकी है कि वह चाह कर भी झुकने का नाम ही नही ले रही । झंडा उठाये भाजपा का केडर अपने ही कर्म जाल फसें फेम् पक्षी को मजे लेने वाली नजरों से देख रहा है । न मदद के लिए जा रहा न जी हजुरी करने आ रहा । क्यों कि 60 महीने में जो डिस्टेंस देव दुर्लभ से फेम् ने की हैं अब मौका देख कर वह भी सबक देने के लिए दुर्लभ हो रहा है । चुनाव समिति में प्रबंधन के नाम पर हुई सिफारिशी लालों की भर्ती की पोल भी खुलेगी जरूर । भाजपा में घर बार छोड़ काम करने वालो ने जो रेवड़ी प्रथा शुरू की है उसने चुनाव जैसे गंभीर मसले को भी मजाक बना बना लिया है । फ़िलहाल विपक्षी केंडिडेट की हालत भी नुक्ते की कड़ी की तरह पतली होने से साहब के मन मे हल्की राहत तो है । हेंकड़ी पाले आत्ममुग्ध फेम् अपनी तारीफ़ों के पुल इस तरह बांधते है जैसे फेम् से बड़ा गुणी ज्ञानी पृथ्वी लोक पर तो दूजा कम से कम है ही नही । ब्रम्हा जी की एकलौती कृति ने मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में फेम् रूप में जन्म लिया है । फेम् को अपने किये पर पछतावा है या नही ये तो खुद ही जाने पर ऐसी और हवाई यात्राओं के आदि हो चुके फेम् को तेज धूप धूल और केडर की नाफरमानी के कारण चेहरे की शिकन कई कहानी बयां कर रही है ।फेम् चेहरे को देखकर यह अनुमान तो लगाया ही जा सकता है ,चल रहा है वह ठीक नही चल रहा है लेकिन मंडली उन्हें अभी भी श्रेष्ठतम का अहसास करवा रहे है । या यूं कहें कि भक्त मंडली आका को भ्रमित कर रही है । ऐसे में फेम् साहब बिना केडर और नाराज अपनो की परवाह किये बिना कलफ कॉटन धारण कर चुनावी चहलकदमी पर निकल गए हैं । अब साहब जनता और केडर से मुखातिब होने लगे है तो दूध का दूध और पानी का पानी होना तय है । शायद समय रहते वो अंतराष्ट्रीय ओरे से बाहर आकर आम ग्रामीण की नाली गटर सडक़ पानी की समस्या को समझेंगे या यह कहें कि पैराशूट से आये साहब चीन जापान छोड़ जनमानस की मूल समस्या को जानेंगे । मोदी लहर के भरोसे केडर की अनदेखी के आवरण से बाहर आकर रण में उतरेंगे । फिलहाल हालात फेम् के लिए बिलकुल ठीक नही है । असली केडर, आदर्श ग्राम से लगाकर जहां नही पहुंचे वहां तक नाराजगी ही नाराजगी है । जो शनेः शनेः प्रकट हो हो रही है । देखते है । आसार स्वर्गीय . डॉ.पाडेय के अंतिम चुनाव जैसे परिणाम वाले ही है । चापलूस चौकड़ी में घिरे बोलेरो धारी मैनेजर लोग और फेम् साहब इससे वे कैसे पार पाएंगे । फिलहाल कैडर बेस पार्टी के कार्यकर्ता इस महासंग्राम में अलसाये अलसाये से है और अंतराष्ट्रीय फेम् साहब बुझे बुझे से.... !

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में घमंड और हताशा झलक रही है ,भाजपा प्रत्याशी की?? कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत हमले...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए देखोगे-श्री विक्रमसिंह

विवेकानंद जयंती पर हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा अनेक बार हमारे हिन्दू...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना राग...

"दावेदारी का माहौल बनाने सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा रहे पोस्ट" नगरीय निकायों की आहट के साथ...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जोकचन्द्र ने लिखा केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री को पत्र

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शीघ्र अफीम नीति घोषित कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई लावारिस, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोकचन्द्र ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में अराजकता के...