बड़ते अपराधों के बीच मन्दसौर विधायक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण-कांग्रेस
खुद की सरकार में विधायक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला ना झाड़ें-कांग्रेस।
विधायक की शिकायतों पर यदि कार्यवाही नही हो रही तो आम जनता किसके भरोसे-कांग्रेस
मन्दसौर।जहाँ एक और शिवराज सरकार में पूरे प्रदेश में अपराध व माफ़िया अपने पैर पसार रहा है वहीं ऐसे समय में मन्दसौर विधायक अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं जो कि निन्दनीय है,यह बात मन्दसौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेन्द्र जोशी एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
श्री जोशी ने बताया कि एक दिन पूर्व ग्राम बोहराखेड़ी एवं अलावदाखेड़ी के मध्य हुए अर्जुन बरगुंडा हत्याकांड के लिए विधायक श्री सिसोदिया ने शराब माफ़िया और प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया,किंतु विधायक जी शायद भूल चुके है कि प्रदेश में उनकी ही सरकार है,और जैसा कि उन्होंने कहा है कि जिला एवं पुलिस प्रशासन को उनके द्वारा पूर्व में शिकायत की गई थी,जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की गई। तो फिर भी यदि उन पर कार्यवाही नही हुई तो उनके नाम सार्वजनिक क्यों नही किये गए और ऐसे दोषी अधिकारियों पर आपकी सरकार और आप क्या कार्यवाही कर रहे हैं यह भी सार्वजनिक होना चाहिये।
साथ ही जोशी ने यह भी कहा कि यदि पुलिस अधिकारी यदि आपकी शिकायतों एवं सूचनाओं को ही गंभीरता से नही लेते है तो यह आपकी सरकार की एवं आपकी विफलता है आप प्रशासन एवं अधिकारियों के नाम पर पल्ला नही झाड़ सकते है।
यदि विधायक इस प्रकार की लाचारी व्यक्त करें तो आपके शासन में आम आदमी की क्या सुनवाई होती होगी। विधायक जी को शराब माफियाओं और नकली शराब माफियाओं के विरुद्ध दिए गए शिकायतों को भी सार्वजनिक करना चाहिए एवं कार्यवाही न करने वाले अफसरों के नाम भी सार्वजनिक करना चाहिए।और ऐसे समय मे जब जिले में लगातार हत्याओं, गोली चालन, अवैध तस्करी, महिलाओं से सम्बंधित अपराध,आदि अपराधों में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में विधायक जी को अपनी जिम्मेदारी लेते हुए क्षेत्र की जनता से माफी मांगना चाहिए ना कि राजनीतिक बयानबाजी करना चाहिए...!!
भवदीय-शैलेन्द्र कुमार जोशी एडवोकेट, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, मन्दसौर
9425369763
भाषणों में घमंड और हताशा झलक रही है ,भाजपा प्रत्याशी की??
कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत हमले...
विवेकानंद जयंती पर हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन
मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा अनेक बार हमारे हिन्दू...
"दावेदारी का माहौल बनाने सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा रहे पोस्ट"
नगरीय निकायों की आहट के साथ...
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शीघ्र अफीम नीति घोषित कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग...
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में अराजकता के...