अपराधियों के प्रति संवेदनशील पूर्व सांसद को कांग्रेस ने दिया टिकिट

अपराधियों के प्रति संवेदनशील पूर्व सांसद को कांग्रेस ने दिया टिकिट
वरिष्ठों को दरकिनार कर फिर दांव लगाया तीन लाख तीन हजारी पर। मीनाक्षी वह नाम था जिसे सादगी की मिसाल कहती थी कांग्रेस, परंतु कुछ वर्षों पूर्व हुई एक घटना ने मीनाक्षी का कांग्रेसी चेहरा उजागर कर दिया। मामला यह था कि मंदसौर की 2 बीफ तस्कर महिलाओं की सरे आम रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों ने पिटाई कर दी थी उस समय वहा मोके पर कुछ हिन्दू संघठन के लोग भी थे परंतु पिटाई वहा उपस्थित यात्रियों ने की थी। इस मामले को इतना गरमाया गया कि राज्यसभा सांसद गुलाब नबी आजाद ने राज्यसभा में इस मामले को बढ़ चढ़कर उठाया, मायावती ने तो खूब हंगामा किया माहौल ऐसा कर दिया था कि वे दोनों महिलाये सज्जनता की मिसाल है और किसी पद्मपुरुस्कार से नवाजी गई हो, जब मामला पुलिस और न्यायालय में चला गया तो फिर इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया नही हुई। पर उसी दरमियान हद तो तब हुई जब मेडम को 2 रातो तक नींद नही आई ओर उनको ठीक से पानी भी नही पी पाई थी, मंदसौर जिलाध्यक्ष जो अहिंसा परमो धर्म को धोतक है ओर स्वयम गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत है परंतु दोनो वरिष्ठ नेता व कुछ उनके कार्यकर्ता इस घटना से आहत होकर उन अपराधी महिलाओं की साता पूछने उनके दौलत खाने पर तशरीफ़ ले गए, उन्होंने यह जानने की भी जहमत नही की, कि महिलाएं दोषी है या निर्दोष है बस उन्हें अपना वोट बैंक साधना था और अपनी पार्टी की दुकानदारी जमानी थी जो मेडम के आने के बाद से खत्म सी हो गयी थी,जब पुलिस की जांच रिपोर्ट ओर न्यायालय में यह सिद्ध हो गया कि यह बीफ ही था उसके पश्चात कांग्रेस पार्टी सहित तमाम जुमले वाली पार्टीया गायब हो गयी और उनके मुह से अब उफ तक नही निकल रहा है, कहा गयी अब आपकी गांधीवादी विचारधारा? उसके पश्चात कांग्रेसी पूर्व सांसद मंदसौर से अदृश्य हो गयी थी । नतो उन्हें कार्यकर्ताओ की चिंता थी और नही उन्हें पार्टी संघठन की। हालत यह तक हो गए थे कि मेडम की आमद के पश्चात पूर्व धुरंधर नेता जो मंदसौर की आन बान शान थे उन्हें हाशिये पर ला छोड़ा और पार्टी को इतना कमजोर कर दिया कि नेतृत्वहीन पार्टी रह गयी थी। कुछ पुराने नेताओ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पुरानी पहचान का लाभ लेकर वापस पार्टी में सक्रिय हुवे ओर उन्होंने नई जान पार्टी में फूंकी पर फिर पार्टी ने उनके पैरों पर कुल्हाड़ी मारकर हाशिये पर ले जाने में कोई कसर नही छोड़ी। विधानसभा में तो आलम ये थे कि मेडम सिंधिया जी के कार्यक्रम में ही नदारद रही और कही न कही यह कह सकते है कि मेडम की कार्यप्रणाली पर सिंधिया जी भी नाराज है ओर वह नही चाहते कि मेडम को वापस से संसदीय क्षेत्र की कमान मीले पर पार्टी तो खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना चाहती है ऐसे में देखते है कि मेडम का जादू चलता है या अंदर ही अंदर मेडम की पिक्चर भी फ्लॉप साबित होगी?

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में घमंड और हताशा झलक रही है ,भाजपा प्रत्याशी की?? कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत हमले...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए देखोगे-श्री विक्रमसिंह

विवेकानंद जयंती पर हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा अनेक बार हमारे हिन्दू...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना राग...

"दावेदारी का माहौल बनाने सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा रहे पोस्ट" नगरीय निकायों की आहट के साथ...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जोकचन्द्र ने लिखा केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री को पत्र

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शीघ्र अफीम नीति घोषित कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई लावारिस, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोकचन्द्र ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में अराजकता के...