-देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण ग़रीब मजदूर किसान जरूरत मंद का जीना दूभर हो गया है

-देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण ग़रीब मजदूर किसान जरूरत मंद का जीना दूभर हो गया है
पिपलिया स्टेशन (निप्र) सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की बजाय कभी थाली तो कभी दीपक जलवाकर दीवाली मनाने जैसी बातें कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है उसे जवाब तो देना ही होगा कि आखिर देश में कोरोना जैसी महामारी के फैलने का जिम्मेदार कौन है क्या इसे रोका जा सकता था या मध्यप्रदेश के विधायकों की खरीदी करने व चुनी हुई सरकार गिराने के मद में मदहोश भाजपा ने देश की जनता को खतरे में धकेल दिया.?आज भी सरकार गंभीर नहीं है मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री गृह मंत्री खाद्य मंत्री सहित पूरा मंत्री मंडल ही ग़ायब है प्रदेश की जनता एक मात्र जबरन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भरोसे है औऱ वो उन्हें राशन, दवाईयां, सब्जियां दूध तक उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं ऐसे में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। उक्त आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने लगाते हुए कहा कि आज ग़रीब मजदूर किसान व जरूरत मंद व्यक्ति की आर्थिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ग़रीब तक अनाज़ सब्जी दूध सहित आवश्यक खाद्य सामग्री भी नहीं पहुँच पारही है उन्हें राशन नही मिलने से भूख से तड़पने की नोबत तक आ चुकी है अभी तक तो सामाजिक संस्थाओं सहित आस पड़ोस के दयालु नागरिकों ने मोर्चा संभाल रखा था लेक़िन लॉक डाउन औऱ बढ़ने से औऱ दिक्कतें शुरू हो गई है श्री जोकचन्द्र ने आगे बताया कि किसान भी अपनी उपज नहीं बिकने से परेशान हैं तथा छोटे किसान जिन्होंने फ़ल सब्जियां उगा रखी थी वो भी उनकी आंखों के सामने बर्बाद हो गई शादी ब्याह के भरोसे बैठे बैंड, बाजा घोड़ी,हलवाई, प्रिटिंग प्रेस,बर्तन, कपड़ा पलँग रजाई गादी,सहित वो तमाम दुकानदार जिनकी आजीविका मात्र सामाजिक मांगलिक कार्यों के आयोजन पर ही निर्भर है उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली है श्री जोकचन्द्र ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में जनादेश की कांग्रेस सरकार की खरीदी कर पांच सितारा होटलों में बिकाऊ विधायकों को रखकर चार्टर प्लेन से हवाई यात्रा करवाने का सैकड़ो करोड़ रुपये ख़र्च करने वाले भाजपा के ज़बरन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अभी तक एक फूटी कौड़ी भी प्रदेश के नागरिकों को नहीं दी, सिर्फ़ आश्वासन औऱ भाषण से संतुष्ट करने की कोशिश हो रही है औऱ इधर भूख की क्षुधा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके गंभीर परिणाम भी आ सकते है श्री जोकचन्द्र ने आगे आरोप लगाया कि सरकार यह स्पष्ट करें कि अभी तक स्वास्थ्य मंत्री गृह मंत्री खाद्य मंत्री सहित मंत्री मण्डल की नियुक्ति क्यों न हुवी क्या जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है या सरकार की कोई जिम्मेदारी बनती भी है या नही ?श्री जोकचन्द्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि तत्काल उन तमाम मजदूरों को जो लॉक डाउन के कारण जंहा थे वंही कैद हो गए है उन्हें उनके घरों तक सुरक्षित पंहुचाने की जिम्मेदारी से पीछे नही हटना चाहिए आज भी हजारों मजदूर पैदल चलकर अपने आशियाने की तऱफ भरी गर्मी में भूख प्यास से बिलखते हुवे अपने नन्हे नन्हे बच्चों को लेकर निकल पड़े हैं वो बेसहारा मजदूर कभी पुलिस तो कभी स्थानीय प्रशासन से छुपते छुपाते अपने परिजनों से मिलने की आस में अविराम चल ही रहे है उनको भी सरकार व्यवस्था कर उनके घर पहुँचावे तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारी को एक एक क्विंटल गेंहू, पचास किलो चावल दस किलो दाल, पच्चीस किलो शक्कर, पंद्रह लीटर मिठा तेल, साबुन सर्फ, सेनेटाइजर सहित आवश्यक सामग्री का किट वितरण के साथ ही नक़द राशि खाते में डालकर मुख्यमंत्री को प्रायश्चित करना चाहिए।

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में हताशा झलक रही है भाजपा प्रत्याशी की??

भाषणों में घमंड और हताशा झलक रही है ,भाजपा प्रत्याशी की?? कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत हमले...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए...

आप सभी युवा भाग्यशाली है जो राम मंदिर को बनते हुए देखोगे-श्री विक्रमसिंह

विवेकानंद जयंती पर हुआ युवा सम्मेलन का आयोजन मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा अनेक बार हमारे हिन्दू...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना...

भाजपा में नगरपालिका दावेदारी में सबकी अपनी ढपली अपना राग...

"दावेदारी का माहौल बनाने सोशल मीडिया पर समर्थको से डलवा रहे पोस्ट" नगरीय निकायों की आहट के साथ...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग...

अफीम नीति शीघ्र घोषित करने व समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जोकचन्द्र ने लिखा केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री को पत्र

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। शीघ्र अफीम नीति घोषित कर अफीम किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई...

हर मोर्चे पर विफल हुई भाजपा सरकार, प्रदेश की जनता हुई लावारिस, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोकचन्द्र ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। प्रदेश में अराजकता के...