अजाक्स द्वारा प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दिया ज्ञापन..
अजाक्स द्वारा प्रमोशन में आरक्षण देते हुए सभी वर्गों के कर्मचारियों को प्रोमोशन देने एवं बैकलॉग पदों की भर्ती हेतु व आउटसोर्सिंग प्रक्रिया बंद करने हेतु आज दिनांक 1 फरवरी 2022 समय 4 बजे नवीन कलेक्टर कार्यालय में माननीय जिला कलेक्टर महोदय गौतमसिंह जी को प्रांतीय निर्देशानुसार ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जिसमें अजाक्स द्वारा मांग की गई की पदोन्नति में आरक्षण का स्वरूप मध्य प्रदेश के स्पेशल काउंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम का ड्राफ्ट जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सिंघवी एवं माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश गुप्ता द्वारा संविधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सही बताया गया है यह नियम दिनांक 28/०1 /2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो निर्णय दिया गया उसके अनुरूप भी है को अक्षरस: लागू किया जाकर सभी वर्गों को पदोन्नति देने हेतु आदेश जारी कराने एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जावे। इसे हेतू माननीय सर्वोच्च न्यायालय में इन वर्गों के पिछड़ेपन का पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं आउटसोर्सिंग प्रथा बंद की जावे अपरिहार्य स्थिति में यदि आउटसोर्सिंग लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए । मांगें नहीं मानने की स्थिति में अजाक्स द्वारा चरण बंद आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिला अध्यक्ष हीरालाल मालवीय (डायमंड) द्वारा किया गया। उपस्थित सदस्यों में संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, सचिव रघुवीर जी मालवीय ,संभागीय सचिव मुकेश कोठे,जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सूर्यवंशी, जिला कोषाध्यक्ष पवन परिहार, जिला महासचिव रामनिवास सूर्यवंशी, जिला सचिव -मनोज कुमार धानिया, सुनील राठौर, सह सचिव- आनंदीलाल सूर्यवंशी (आकास) जिलाध्यक्ष राजू लाल कटारा, चैन सिंह जमरा, बद्रीलाल जी खड़िया, मैसूल डामोर, शैरसिंह यादव , राधेश्याम देवड़ा,गोवर्धलाल परमार उपस्थित रहे। आभार श्री प्रह्लाद जी सूर्यवंशी ने माना ।
_*मंदसौर से निखिल सोनी की रिपोर्ट*_
मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी कार से 6 किलो से अधिक...
महानगरों से आए वक्ताओं ने वर्तमान पत्रकारिता के परिदृश्य पर डाला प्रकाश
नीमच। जिले के डीकेन...
- उमरावसिंह गुर्जर घर-घर दस्तक देकर दे रहे निमंत्रण
- गांव-शहर से मिल रहा अपार स्नेह
नीमच।...
मनासा , 7 मार्च। आम आदमी पार्टी की आज दोपहर 2 बजे से जोगनिया माता मंदिर पर समीक्षा बैठक रखी गई...
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा
मंदसौर/ "बे-मौसम बरसात एवं...