बढ़ते कोरोना और राजनैतिक टेम्प्रेचर के बीच पिसते कोरोना योद्धा

बढ़ते कोरोना और राजनैतिक टेम्प्रेचर   के बीच पिसते कोरोना योद्धा
कांग्रेस नेताओं के कहने पर कप्तान ने किया ड्यूटीरत कोरोना योद्धा को लॉकडाउन देश की सरकार और जनता कोरोना की लडाई लड़ रही हैं ! पुलिस आरक्षक नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर सफाई कर्मचारी अन्य अधिकारी वर्ग राजनेता और आम जनता हर एक अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हैं! जिम्मेदारी हैं तो निभाई जानी हमारी ड्यूटी भी हैं! लेकिन किसी को राजनैतिक चस्का हो तो इसमे ईगो बहुत हर्ट होता है! एक घटनाक्रम मे आरक्षक कुछ दिनों से चुप बैठे नेताओं को भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की आदत सी हो जाती हैं! डेढ़ वर्ष सत्ता का सुख भोग चुकी कांग्रेसी के द्वारा की गयी अधिकारियों की जमावट के कारण भाजपाई अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे है! वही कांग्रेसीयों का अंदाज वही सत्ताधारियों सा है ! आज पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी की कार्यवाही भी जो लेकर आया उनका कर्ज चुकाने की तर्ज पर प्रतीत हो रही है ! हाल के दिनों मे विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया भी प्रशासन के द्वारा छुट के बाद हो रही बेवजह की वाहन जप्ती को लेकर आपत्ति जता चुके हैं! वही भाजपा नेता गौरव अग्रवाल तहसीलदार और एक आरक्षक द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत कर चुके हैं! युवा मोर्चा के महामंत्री मिथुन वप्ता के साथ दुर्व्यवहार पर भी एस पी को शिकायत हुई थी लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा वप्ता को शिकायत पर लाइन अटेच करने का आश्वासन दिया पर उन्होंने केवल समझाइश देकर माफ़ करने की बात कही! ऐसा नही की आरक्षक की ग़लती नही हो सकती लेकिन वो गलती कर किसके लिए रहा था यह भी विचारणीय हैं! भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत भी अधिकारीयों को चेतावनी दे चुके है! वही आज कांग्रेस से जुड़े संदीप सलोद के दुर्व्यवहार के आरोप लगाने और कांग्रेस नेताओं मंजीत सिंह और दीपक सिंह की शिकायत पर आरक्षक मुकेश को पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने लाइन अटैच कर दिया! इसके बाद कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर तीर मारने की तरह प्रस्तुत कर रहे हैं! वही भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर आरक्षक के खिलाफ एसपी हितेश चौधरी की कार्यवाही पर सवाल उठाया हैं! कार्यवाही क्या किसी राजनैतिक ईगो को शांत करने के लिए पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही उचित हैं वह भी ऐसे समय जब आरक्षक जनता की भलाई के लिए ही आरक्षक ड्यूटी पर भेजा गया था! किसी भी कप्तान की जवाबदेही होती हैं की वह अपने टीम का मनोबल बढाए ऐसे मे कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी झूठी शान मे कालर उठाने और अपनी ही टीम का मनोबल गिराने का काम पुलिस कप्तान की एक तरफा कार्यवाही ने किया हैं!अपनी पदस्थापना के समय से ही अपनी कुशल और सख़्त प्रशासक की छवि के साथ आये हैं! कार्य शैली भी अच्छी है! होसकता है सत्ता परिवर्तन के साथ स्थानांतरण का विचार भी आपके काम पर असर कारक हो परंतु बेहतर होगा आप अपनी छवि के अनुसार ही कार्यवाही करते!अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते बजाय राजनैतिक महत्वाकांक्षा के ईगो को शान्त करने की कार्यवाही करने के !

जहरीली शराब पर किसका जोर कभी जखीरा तो कभी अवैध शराब जप्त

जहरीली शराब पर किसका जोर कभी जखीरा तो कभी अवैध शराब जप्त

मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है कहीं पर अवैध शराब का जखीरा तो...

शस्त्र शास्त्र के पारंगत और कर्मवीर भगवान परशुराम

शस्त्र शास्त्र के पारंगत और कर्मवीर भगवान परशुराम

अक्षयतृतीया भगवान परशुराम जयन्ती} परशुराम जी ने कभी क्षत्रियों को संहार नहीं किया. उन्होंने...

हम धृतराष्ट्रों से घिरे हैं, जिन्हें बस स्तुति गान पसंद...

हम धृतराष्ट्रों से घिरे हैं, जिन्हें बस स्तुति गान पसंद हैं...!

तो मंदसौर जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या एकदम से बढ़ गई! मध्यप्रदेश में भी यह महामारी...

व्यापारी और ग्राहक

व्यापारी और ग्राहक

कोरोना जैसी महामारी में जब ऑनलाइन कंपनियां ग्राहकों की मदद करने में कभी आगे नही आती तो हम बड़े...

इस भूचाल के बाद....?

इस भूचाल के बाद....?

राजनीति तो अब शुरू हुई है, प्रदेश में सबसे अधिक दिखेगा इस बदलाव का असर! तो आखिरकार दिग्विजयसिंह...