LIVE तीसरा वनडे / ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन बनाए, भारत के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे; स्कोरकार्ड देखें

LIVE तीसरा वनडे / ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन बनाए, भारत के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे; स्कोरकार्ड देखें
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए उस्मान ख्वाजा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, 104 रन बनाकर आउट हुए एरॉन फिंच वनडे करियर का 12वां शतक लगाने से चूके, 93 रन पर एलबीडब्ल्यू हुए खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा वनडे रांची के झारखंड स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। विराट कोहली और अंबाती रायडू क्रीज पर हैं। शिखर धवन एक रन बनाकर झाए रिचर्ड्सन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए। रोहित शर्मा 14 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी भी टॉस के दौरान मौजूद रहीं। उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के हाइएस्ट स्कोरर रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। एरॉन फिंच 93 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस 31 और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 193, दूसरा 239, तीसरा 258 चौथा और पांचवां विकेट 263 रन पर गिरा। ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट पहला विकेट (31.5 ओवर) : एरॉन फिंच ने कुलदीप यादव को गेंद फेंकी। गेंद फिंच के पैड पर लगी। कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट दे दिया। फिंच ने रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया। फिंच को 93 रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 193/1 था। दूसरा विकेट (38.3 ओवर) : मोहम्मद शमी की यह गेंद थोड़ी शॉर्ट थी। उस्मान ख्वाजा इसे पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से आई नहीं और शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच पकड़ लिया। इस समय टीम का स्कोर 239/2 था। तीसरा विकेट (41.6 ओवर) : ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन रविंद्र जडेजा ने गेंद को सीधे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में पहुंचाया। धोनी ने बिना देरी किए मैक्सवेल के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही विकेट की गिल्लियां उड़ा दीं। मैक्सवेल-मार्श तीसरे विकेट के लिए 19 रन ही जोड़ पाए थे। चौथा विकेट (43.2 ओवर) : कुलदीप की इस फुल लेंथ गेंद को शॉन मार्श ने आगे बढ़कर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और विजय शंकर ने अपनी दाईं ओर दौड़ते हुए बहुत ही शानदार कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खाते में तब तक 263 रन जुड़ चुके थे। पांचवां विकेट (43.4 ओवर) : कुलदीप यादव की इस फुल लेंथ गेंद को पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की। हालांकि, गेंद ने टर्न लिया और उनके पैड पर जा लगी। कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने अपनी अंगुली उठा दी। टीम का स्कोर 5 विकेट पर 263 रन हो गया। उस्मान ने 24वें वनडे में पहला शतक लगाया ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने 24वें वनडे में करियर का पहला शतक लगयाा। उन्होंने 56 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 51 गेंदें खेलीं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 93 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने नौ पारियों बाद वनडे में अर्धशतक लगाया। उस्मान वनडे में पहला शतक लगाने वाले दूसरे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उम्र खिलाड़ी रन किसके खिलाफ मेलबर्न कब 33 साल 129 दिन एडम वोग्स 112* वेस्टइंडीज मेलबर्न 2013 32 साल 80 दिन उस्मान ख्वाजा 104 भारत रांची 2019 32 साल 79 दिन ब्राड हॉज 123 नीदरलैंड सेंट कीट्स 2007 32 साल 44 दिन डेविड हसी 111 स्कॉटलैंड एडिनबर्ग 2009 नौ महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने 100+ रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने जून 2018 के बाद पहली बार शुरुआती विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले फिंच और ट्रैविस हेड ने 21 जून 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर-ली-स्ट्रीट के मैदान पर पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की थी। ओपनर्स रन जोड़े किसके खिलाफ मैदान कब एरॉन फिंच-उस्मान ख्वाजा 193 भारत रांची 08-03-2019 एरॉन फिंच-ट्रैविस हेड 101 इंग्लैंड चेस्टर-ली-स्ट्रीट 21-06-2018 एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर 231 भारत बेंगलुरु 28-09-2017 ट्रैविस हेड-डेविड वॉर्नर 284 पाकिस्तान एडिलेड 26-01-2017 एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर 110 दक्षिण अफ्रीका डरबन 05-10-2016 धोनी ने खिलाड़ियों को सौंपी आर्मी कैप मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साथी खिलाड़ियों को सेना जैसी कैप सौंपी। टीम इंडिया मैच के दौरान यही कैप पहनेगी। टीम इंडिया ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया है। इस मैच से खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस शहीदों के परिजनों को दी जाएगी। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करने के लिए देशवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा किया है, ताकि शहीदों के आश्रितों की पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रखा जा सके। इस मैच से खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस शहीदों के परिजनों को दी जाएगी।

आदित्य डोरिया जिला सचिव मनोनीत

आदित्य डोरिया जिला सचिव मनोनीत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री एस एस लक्कड़ के प्रस्ताव पर...

पिता ने जानवरों का खाना खाया ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं,...

पिता ने जानवरों का खाना खाया ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं, गोमती ने सुनाई दर्दभरी दास्तान

30 साल की एथलीट गोमती ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 02.70 सेकंड का समय निकालकर अपना...

IPL में आखिरी मैच खेलने और स्वदेश लौटने से पहले भावुक हुए...

IPL में आखिरी मैच खेलने और स्वदेश लौटने से पहले भावुक हुए डेविड वार्नर, कही यह बात...

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) इस टी20 लीग को बीच में ही...

आर अश्विन ने दिखाया, उन्हें नजरअंदाज कर कितनी बड़ी भूल कर...

आर अश्विन ने दिखाया, उन्हें नजरअंदाज कर कितनी बड़ी भूल कर रहे थे चयनकर्ता

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पता चल रहा है कि...

तीसरे वनडे / टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर खेल रही, मैच फीस...

तीसरे वनडे / टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर खेल रही, मैच फीस शहीदों के परिजनों को दी जाएगी

पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के...