पिता ने जानवरों का खाना खाया ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं, गोमती ने सुनाई दर्दभरी दास्तान

पिता ने जानवरों का खाना खाया ताकि मैं ट्रेनिंग कर सकूं, गोमती ने सुनाई दर्दभरी दास्तान
30 साल की एथलीट गोमती ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 02.70 सेकंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया था. नई दिल्ली: कतर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships) में गोल्ड मेडल जीतने वाली तमिलनाडु की एथलीट गोमती मारीमुथु (Gomathi Marimuthu) कांटों भरा सफर तय करके इस मुकाम तक पहुंची हैं. तमिलनाडु के तिरूचिरापल्लि के नजदीक एक गांव में रहने वाली इस महिला खिलाड़ी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया. उनके पिता का कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर की सरप्राइज़ विजेता गोमती मारीमुथु ने अपने दिवंगत पिता को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, चेन्नई लौटने के दौरान कठिनाइयों का वर्णन करते हुए बताया, "जब मैंने खेलने की शुरुआत की थी, तब मेरे पिता के पैर में बीमारी थी और वह चलने में असमर्थ थे. हमारे कस्बे से शहर तक जाने के लिए बस की सुविधा भी नहीं थी. तब पिता के पास एक दोपहिया वाहन था और यह हमारे लिए एक बड़ी बात थी. मेरे कस्बे में बिजली नहीं थी और सड़कें भी अच्छी नहीं थीं," 30 साल की इस एथलीट ने आगे बताया, "अगर मैं सुबह 4 बजे उठती, तो ही शहर के लिए 4.30 बस पकड़ सकती थी. इसलिए मेरे पिता मुझे 4 पर उठाते थे. उस दौरान अगर मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं होती थी, तो पिता खुद मुझे उबला दूध और पानी जैसी चीजें दे देते थे." पिता की याद में रोने लगीं अपने पिता को याद करते हुए गोमती ने कहा, ''चूंकि मैं स्पोर्ट्स में थी और हमारे पास एक एथलीट की डाइट को पूरा करने के लिए खाना नहीं था, इसलिए पिता मेरे लिए कुछ अलग खाना रख देते थे और खुद जानवरों के लिए रखा खाना खाते थे. मैं उस वक्त को कभी नहीं भूल सकती." वह अपने पिता को याद करते हुए रोने लगीं. इस दौरान आंखों में आंसू लिए इस एथलीट ने कहा, "अगर आज मेरे पिता होते, तो मैं उन्हें भगवान की तरह मानती." यह भी पढ़ें- एशियाई एथलेटिक्स: गोमती ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, शिशुपाल ने सिल्वर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गोमती ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 02.70 सेकंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया था. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''कोच ने पहले ही मुझसे कहा था कि अगर आप आत्मविश्वास से दौड़ती हैं, तो जरूर मेडल जीतोगी. इसका मुझे विश्वास भी था, मैंने बहुत अच्छा अभ्यास किया था.”

आदित्य डोरिया जिला सचिव मनोनीत

आदित्य डोरिया जिला सचिव मनोनीत

मन्दसौर। मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री एस एस लक्कड़ के प्रस्ताव पर...

IPL में आखिरी मैच खेलने और स्वदेश लौटने से पहले भावुक हुए...

IPL में आखिरी मैच खेलने और स्वदेश लौटने से पहले भावुक हुए डेविड वार्नर, कही यह बात...

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) इस टी20 लीग को बीच में ही...

आर अश्विन ने दिखाया, उन्हें नजरअंदाज कर कितनी बड़ी भूल कर...

आर अश्विन ने दिखाया, उन्हें नजरअंदाज कर कितनी बड़ी भूल कर रहे थे चयनकर्ता

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पता चल रहा है कि...

तीसरे वनडे / टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर खेल रही, मैच फीस...

तीसरे वनडे / टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर खेल रही, मैच फीस शहीदों के परिजनों को दी जाएगी

पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के...

LIVE तीसरा वनडे / ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन बनाए, भारत के दोनों...

LIVE तीसरा वनडे / ऑस्ट्रेलिया ने 313 रन बनाए, भारत के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे; स्कोरकार्ड देखें

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए उस्मान ख्वाजा ने अपने...