विधालय संचालको व पुस्तक विक्रेता की मनमानी रोकी जाये

विधालय संचालको व पुस्तक विक्रेता की मनमानी रोकी जाये
ग्राहकों को वस्तु व् व्यापारी चुनने का अधिकार दिया जाये मंदसौर :- आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर गरिमा रावत को एक ज्ञापन सौपा, जिसमे मांग की गयी की पिछले कुछ वर्षो से कुछ विधालय संचालको के द्वारा पुस्तक विक्रेता, जुते मोज़े व ड्रेस विक्रेताओं के साथ साठगांठ करके दुकानदार को चुन लिया जाता हे और सारी सामग्री उसी साठगांठ वाले व्यापारी के यहाँ मिलती हे, पिछले कुछ वर्षो से नीमच का एक व्यापारी सभी विधालयो की कॉपी किताबे विक्रय करता हे और न तो वह यहां स्थानीय दुकान लगाता हे और नहीं यहाँ का वह परमानेंट व्यापारी होता हे| वह हर वर्ष बिना बिल के सामग्री बेचकर चला जाता हे जिससे शाशन को भी राजस्व का नुकसान होता हे पुस्तके विक्रय के समय वह एमआरपी पर भी किसी प्रकार की छूट नहीं देता हे और अगर कोई अभिभावक उससे छूट देने का आग्रह करता हे तो वह यह कहता हे की आपको लेना होतो लो नहीं तो मत लो छूट नहीं मिलेगी| उसी प्रकार बच्चो की विधालय ड्रेस में कुछ एकाधिकारी व्यापारी मोनोपॉली अपनाते हे और बिना बिल के ड्रेस बेचते हे| ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने ज्ञापन देते हुवे बताया की आज से कुछ वर्ष पहले की बात की जाये तो सभी स्कूलों की पुस्तके सभी स्टेशनरी की दुकानों पर मिलती थी जिससे ग्राहक को वस्तु व् व्यापारी चुनने का अधिकार होता था परन्तु पिछले कुछ वर्षो में कमीशनबाजी के चक्कर आम ग्राहक ठगा रहा हे और शाशन की तरफ से जो उसे मदद मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही हे | अत इस ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हे की अभिभावकों को किसी एक ही व्यापारी से वस्तु खरीदने के लिए बाध्य न होना पड़े और सभी स्टेशनरी व अन्य व्यापारियों के पास भी पुस्तके व् ड्रेस उपलब्ध हो जिससे अभिभावक आसानी से अपनी पसंद के अनुसार खरीद सके | ज्ञापन देते समय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, आशीष भाटिया, जिला कार्यालय मंत्री शैलेन्द्र चौहान, जिला मिडिया प्रभारी रवि राठौर, नगर अध्यक्ष सुनील ठाकुर, श्याम ग्वाला, दिनेश धनगर , मनीष प्रजापति सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

ग्राहक तुम ही "राजा" हो !

ग्राहक तुम ही

श्री दिनकरसबनीस,राष्ट्रीयसंगठनमंत्री अ.भा. ग्राहक पंचायत 15 मार्च , अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक...

कोरोना वैक्सीन के लिये आये फोन तो रहें सावधान : आशीष...

कोरोना वैक्सीन के लिये आये फोन तो रहें सावधान : आशीष भाटिया

मंदसौर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मंदसौर जिला उपाध्यक्ष आशीष भाटिया ने कोरोना वैक्सीन को...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत दलोदा इकाई ने नवरात्रि से आने...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत दलोदा इकाई ने नवरात्रि से आने वाले सभी त्योहारों को हर्षोल्लास मनाने की अनुमति की मांग का सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला मंदसौर की दलौदा इकाई भारत सरकार के प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश...

ग्राहक बनकर पहुंची प्रशासन की टीम, नीमच में मेडिकल...

ग्राहक बनकर पहुंची प्रशासन की टीम, नीमच में मेडिकल स्‍टोर सील

नीमच, शहर के मेडिकल स्‍टोर्स पर लगातार सेनेटाइजर और मास्‍क की कालाबाजारी की खबरें आ रही थी, यह...

छपी कीमत से अधिक मुल्य पर वस्तु बेचने पर ग्राहक पंचायत ने...

छपी कीमत से अधिक मुल्य पर वस्तु बेचने पर ग्राहक पंचायत ने दिया ज्ञापन

मंदसौर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने एक ज्ञापन नापतौल अधिकारी को दिया जिसमें यह बताया गया कि...