3 करोड़ से होगा शहर की 3 प्रमुख सड़कों का कायाकल्प-श्रीमती चौपड़ा
नपा कार्यालय में मुख्यमंत्रीजी का धन्यवाद कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत 20 फरवरी, सोमवार को प्रदेश की निकायों को सड़कों के कायाकल्प हेतु 750 करोड़ रूपये की राशी स्वीकृत की जिसमें नीमच नगरपालिका को 3 करोड़ की राशी स्वी कृत हुई। साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान ने नई आबकारी नीति में शराब पर अंकुश हेतु अहातो को बंद करने जैसे जनहितेषी निर्णय लिये हैं। इस हेतु मुख्यमंत्रीजी के आभार का कार्यक्रम मंगलवार, 21 फरवरी को नपा कार्यालय नीमच के प्रथम तल पर स्थित सभागार में नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के कायाकल्प अभियान में नीमच नपा को 3 करोड़ की राशी स्वीकृत हुई है, जिसमें से डेढ़ करोड़ रूपये मुख्यमंत्रीजी ने एक क्लीक के माध्यम से हमें प्रदान कर दिये हैं। जिससे शहर की सड़कों की दशा सुधरेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने कहा कि कायाकल्प अभियान के तहत मुख्यमंत्रीजी ने नीमच नगरपालिका को 3 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं, जिसमें नीमच शहर की 3 प्रमुख सड़कों का कायाकल्प होगा। साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान ने नई आबकारी नीति में शराब पर अंकुश लगाने हेतु अहाते बंद करने जैसे निर्णय लिये हैं, उससे अनेक परिवार बर्बादी से बचेंगे व बच्चों का भविष्य संवारने व महिलाओं का सम्मान बढ़ाने में आबकारी नीति वरदान साबित होगी। इसके लिये हम मुख्यमंत्रीजी के आभारी है। कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल व पार्षद श्रीमती किरण शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बैंस ने किया व आभार प्रभारी कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी ने माना।
तीन करोड़ से संवरेगी तीन सड़के- कार्यक्रम के दौरान नपा के उपयंत्री श्री ओ.पी. परमार ने कायाकल्प अभियान में नीमच नपा को स्वीकृत 3 करोड़ रूपये के उपयोग के बार में बताया कि इस राशी को बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन व अस्पताल से जोड़ने वाले मार्गों पर खर्च किया जाना है। जिसमें कारगिल चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक सड़क, महू रोड़ से जिला अस्पताल तक सड़क व शंकर आईलमील से सिद्धी विनायक गेट तक की सड़क का चौकीकरण व डामरीकरण किया जावेगा।
इस अवसर पर नपा सभापति श्रीमती वंदना नारायण खण्डेलवाल, श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, नपा पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, श्री जिनेन्द्र मेहता, श्री कमल शर्मा, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री आलोक सोनी, श्री योगेश कविश्वर, श्री दुर्गाशंकर, श्री साबिर मसूदी, श्री राजेश लालवानी, श्री राकेश किलोरिया, श्री रामचन्द्र धनगर, श्री शशी कल्याणी, श्री अरूण प्रजापत के साथ नपा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...