गुर्जरगौड़ ब्राह्मण जाग्रति मंच ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर तोपाखेड़ा बालाजी ओर देवडूगरी में किया पूजन अर्चन
मंदसौर:- गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जागृति मंच द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2019 को तोपा खेड़ा बालाजी में पूजन अर्चना की गई साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ भी किए गए। भगवान की पूजन अर्चन करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि मंदसौर सहित पूरे भारत में अच्छी वर्षा हो और सभी किसानों के खेत खलियान अच्छी फसलों से लहराए सभी के उद्योग धंधे अच्छे चलें इसी प्रकल्प को लेकर जागृति मंच ने पूजन अर्चन कर भगवान से पार्थना की उसके पश्चात वहा पर भोजन प्रसादी बनाई गई भगवान श्री चिंताहरण टोपाखेड़ा बालाजी को भोग लगाकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इसके पश्चात जाग्रति मंच द्वारा देवडुंगरी माता मंदिर में माता के दर्शन कर अच्छी बारिश की पार्थना की एवं देवडूगरी माताजी परिसर में पौधारोपण का कार्य भी किया। इस अवसर पर समिति के पण्डित राधेश्याम शर्मा पार्टनर, पण्डित कैलाश जोशी, पण्डित जगदीश लाड़, पण्डित दिनदयाल दीक्षित, पण्डित ब्रजेश जोशी, पण्डित अखिलेश शर्मा, पण्डित रवि आचार्य, पण्डित योगेश जोशी, पण्डित नरेंद्र जोशी, अधिवक्ता सुनील शर्मा, पण्डित सुनील पुरोहित, पण्डित प्रद्युम शर्मा, पण्डित ओमप्रकाश जोशी, पण्डित नीलेश तिवारी, पण्डित आदित्य डोरिया, पण्डित गोपाल पंचारिया, पण्डित नवीन जोशी, पण्डित पीयूष जोशी, व सहित मंच के सभी सदस्य मौजूद थे ।।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...