जिला शिक्षा विभाग निष्क्रिय

जिला शिक्षा विभाग निष्क्रिय
धमनार विद्यालय में 2 घंटा प्रतिदिन पढ़ाई प्रभावित दलौदा- आल इंडिया कोंग्रेस ब्रिगेड मंदसौर के जिलाध्यक्ष व किसान नेता श्री बद्रीलाल धाकड़ ने बताया कि नवीन विद्यालय सत्र प्रारंम्भ के साथ ही प्रभारी प्राचार्य श्री शेलेन्द्र कुमार भट्ट के तानाशाही रवय्ये के चलते विद्याथियों को प्रवेश के समय पालको और बालको के साथ अभद्रता की गई । प्रवेश देने से भी इंकार किया गया।छात्रों को उनकी पसंद अनुसार विषय नही दिए गए । सत्र प्रारम्भ होने के लगभग एक माह बाद भी पढ़ाई विद्यालय समय अनुसार सुचारू रूप से प्रारंभ नही हुई है। शिक्षक अभी भी स्कूल समय जिला शिक्षा अधिकारी अनुसार सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक का बताया जा रहा है। लेकिन शिक्षक सुबह 11 से 11.30 के बीच विद्यालय में पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार शाम को सभी शिक्षक या तो 3 बजे निकल जाते है। या फिर4 बजे निकल ही जाते है। इस प्रकार एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को , कुल मिलाकर 2 घंटा रोज बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल शिक्षकों का विद्यालय में देर से आने का वीडियो भी पालकों व बालकों की उपस्थिति में बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल कारपेंटर जी को भेजकर अवगत कराया गया है। प्रभारी प्राचार्य के इसी तानाशाही के चलते धमनार का आदर्श विद्यालय की बालक प्रायमेरि , व बालक मिडिल दोनो वर्षों पुरानी संस्थाएं टूट चुकी है। स्थानिय नेतृत्व व प्रभारी प्राचार्य की अनदेखी के चलते पालकों को अपने बच्चों को महंगी फिस देकर प्रायवेट विद्यालयों में पढ़ाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। गांव के जागरूक नागरिक व किसान नेता श्री बद्रीलाल धाकड़ ने प्राचार्य की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल कारपेंटर , विकाशखण्ड अधिकारी श्री रमेश चंद्र जी बागड़ी , डी पी सी श्री अनिल गणेश जी को भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर कोंग्रेस नेता श्री सुरेश खचरानिया , श्री रणजीत कुमार , श्री यशवंत जी धाकड़ व सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।सभी ने दोषी प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की व विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन की माँग की गई।समय रहते शिक्षा विभाग ने ध्यान नही दिया तो स्टाप का घेराव कर जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराया जावेगा।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...