कलेक्टर गौतम सिंह ने अभिभावकों व सामाजिक संघठन के पदाधिकारियों से की बदसलूकी

कलेक्टर गौतम सिंह ने अभिभावकों व सामाजिक संघठन के पदाधिकारियों से की बदसलूकी
इस रवैये से आहत होकर ग्राहक पंचायत ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र मंदसौर:- दिनांक 13/09/2022 को स्थानीय जनसमस्याओं ओर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की समस्या को लेकर आखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक ज्ञापन देने जिला कलेक्टर मंदसौर गौतम सिंह के कार्यालय पर गए थे। बाहर खड़े उनके सुरक्षा जवान व कार्यालय के कर्मचारी से ज्ञापन देने का जिक्र किया ओर उनसे कहा कि कलेक्टर महोदय से मिलना है, जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारी ने कलेक्टर से बात करके हमें कलेक्टर से मिलने के लिए अंदर भेज दिया।जब अंदर जाकर हमने उन्हें संघटन का परिचय देकर विषय के बारे में बताना चाहा ओर उनसे 2 मिनिट बात सुनने का अनुरोध कर ज्ञापन देने की बात कही तो कलेक्टर भड़क गए व गलत शब्दो का प्रयोग कर बदसलूकी करना शुरू कर दी।कहने लगे कि आप कौन हो और अंदर कैसे आ गए।ज्ञापन देना है तो नीचे बैठे अधिकारियों को दो,ये कोई धर्मशाला नही की भीड़ लेकर अंदर घुस आए।तब ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा , व सदस्य मिथुन वप्ता ने आग्रह कर कहा कि सर आपसे ही इस विषय पर थोड़ी सी चर्चा करनी थी।इसपर पुनः कलेक्टर भड़क गए और बत्तमीजी से बोलकर सभी को बाहर निकलने की बोलने लगे। हमने उन्हें फिर परिचय दिया कि हम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से है और अभिभावकों के साथ आपसे मिलने आये है और आपको 2 मिनिट हमारी बात सुनने के बजाय इस तरह का व्यवहार कर रहे है ये अनुचित है।लेकिन कलेक्टर गौतम सिंह तो जैसे गुस्सा खाकर ही बैठे थे। उन्होंने पदाधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकलवा दिया और कहा कि ज्ञापन देना है तो नीचे इंतजार करो।आधा घंटा इंतजार के बाद कलेक्टर गौतम सिंह बिना मिले ही चले गए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संग़ठन के पदाधिकारी ज्ञापन मध्यप्रदेश शासन के आदेश का पालन करवाने के लिए देने गए थे । मध्यप्रदेश शासन व स्कूली शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2022 को स्कूली बच्चों के बैग का वजन कम करने व अन्य जरूरी नियमों को लागू करने के लिए आदेश जारी किया था। उसके परिपालन करवाने के लिए ज्ञापन देने गए थे। लेकिन ज्ञापन तो दूर उन्होंने सीधे मुह बात तक नही की।क्या लोकतंत्र में किसी को अपनी बात रखने का अधिकार नही है क्या ?? क्या जिलाधीश को आमजन की समस्या सुनने का हक नही है क्या ??? इस घटनाक्रम के बाद ग्राहक पंचायत के पदाधिकारीगण जिला कलेक्टर के ख़िलाफ़ अभियान चलाएंगे ओर इस घटनाक्रम व उनके रवैये की शिकायत आज राज्यपाल को पत्र लिखकर भी करी है।साथ ही कलेक्टर के रवैये को लेकर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, शहर विधायक, सांसद व संघटन के उच्चस्तरीय अधिकारियों को भी करेंगे। क्योंकि कलेक्टर ने संग़ठन व उनके लोगो को पहचानने से इनकार कर दिया और बत्तमीजी की वो अलग। ऐसे शासकीय सेवकों के अड़ियल रवैये पर शासन को आवश्यक कार्यवाही करनी होगी नही तो ग्राहक पंचायत इस मामले पर चुप नही बैठेगी ओर वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा करके प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी।। नवनीत शर्मा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर 9827446026

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...