नेक्स्ट जेन एवार्ड 2019 से नई दिल्ली मे ललिता सिसोदिया होगी सम्मानित
एक बार फिर ललिता सिसोदिया ने अपनी मेहनत और लग्न से से अपने जनपद और प्रदेश का नाम देश की राजधानी नई दिल्ली मे रोशन करने जा रही है असाधारण प्रयास असाधारण पुरस्कार के साथ आते हैं। यह बात ललिता सिसोदिया पर अच्छी तरह सावित होती है आपके जैसे गतिशील और उत्साही व्यक्ति के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार "NEXT GEN AWARD - 2019"के लिए चयन किया गया है
आपको बताते चले की ललिता को यह सम्मान "सर्वश्रेष्ठ शिक्षा" प्रदान करने के लिए "INSPIRING WOMEN" श्रेणी के तहत अगले जनरल अवार्ड्स - 2019 के लिए चुना गया है।यह पुरस्कार समारोह 27 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली मे पूर्व रक्षा मंत्री अरुण जेटली,बीजेपी उपाध्यक्ष किरण जाजू
,जगदगुरू रामभद्राचार्य,कृषि एवं ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी,नरेंद्र सिंह तोमर,साध्वी प्राची,एसपी सिंग,संचालन कर्ता कैलाश सत्यार्थी,भक्ति शर्मा सोशल वर्कर,पुण्य प्रसून बाजपेई वरिष्ठ मीडिया अधिकारी,कवि कुमार विश्वास ,रोहित अग्रवाल,पीयूष पंडित सीईओ आफ हेल्थ इंडिया हेल्थ फाउंडेशन
आदि मुख्यअतिथीयो की उपस्थिति मे पुरस्कार समारोह में विशिष्ट अतिथियों द्वारा शिक्षिका ललिता सिसोदिया को एक पुरस्कार प्रमाणपत्र और मोमेंटम प्रदान किया जाएगा।इनको यह सम्मान मिलने से सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मे और परिवार बालों मे खुशी का माहौल है
समारोह में स्वर्ण भारत ट्रस्ट परिवार में वीर सपूत सम्मान
अन्नदाता सम्मान भी सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस करेंगे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय रक्षा में पुलवामा में शहीद हुए परिवारों को भी सम्मिलित किया गया है जिसमें शहीदों को धन्यवाद वह उनके प्रति कृतज्ञता की भावना व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...