युवा मोर्चा ने जलाई बढ़े हुए विद्युत बिलो की होली बढ़े हुए बिलो को जल्द किया जाए माफ-हितेश शुक्ला
मंदसौर--लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल जब से आम जनता को मिल रहे है, तब से जनता परेशान हो रही है।जनता जब बढ़े हुए इन बिजली के बिलो को लेकर विद्युत विभाग के पास जाती हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है।ऐसे में उनकी समस्या का समाधान नही हो रहा।जनता की इस परेशानी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे जीले के सभी मंडलो में बढ़े हुवे बिलो को जलाकर प्रदर्शन किया व कांग्रेस सरकार व विद्युत मंडल के खिलाफ नारेबाजी की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हितेश शुक्ला ने बताया कि जब से मध्यप्रदेश में झूट बोलकर कांग्रेस सरकार में आई तब से अपना असली रंग दिखाने लगी है । पहले कर्जमाफी के नाम पर झूठ अब बिजली बिल पर झूठ सामने आ रहा है ।पूर्व सरकार में बिजली बिल कम था वही अब पांच से दस गुना बिजली बिल आने लगे है ।पहले जनता को 200 से 300 रू तक बिजली का बिल आता था वो अब बढ़ाकर 1000 से 1500 रू दिया जाने लगा है।ऐसे में जनता परेशान है कि करे तो क्या करे।जनता की सुनवाई बिजली विभाग के कर्मचारी भी नही कर रहे है । ऐसे में कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते जनता परेशान है।युवा मोर्चा इस वादा खिलाफी को मध्यप्रदेश में नही चलने देंगे।सरकार होश में आकर फैसले करे अन्यथा उग्र विरोध हेतु तैयार रहे ।युवा मोर्चा प्रदेश सरकार के जन विरोधी फैसलों के पुरजोर विरोध करेगा ।साथ ही युवामोर्चा प्रदेश सरकार को चेतावनी देता है कि बिजली बिल में बढ़ोतरी वापस ले और पूर्ववर्ती सरकार की तरह विद्युत बिल दें । और जल्द से जल्द बड़े हुए बिजली के बिल वापस ले।युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने सभी जिले वासियों से आग्रह भी किया है कि बढ़े हुए बिल कतई न जमा करवाये ।सरकार को बाध्य करें कि बिल में कमी की जाए |आज पूरे जिले के सभी मंडलो में बड़े हुए बिजली के बिलो को जलाकर प्रदर्शन किया गया है यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा , भाजपा जिला महामंत्री अजयसिंह चौहान,जिला मंत्री गणपत आंजना, दक्षिण मंडल अध्यक्ष संजय मुरडिया,महामंत्री अजय आसेरी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री मिथुन वप्ता,जिला मंत्री राहुल तरवेचा,हर्षित राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष दिनेश जाट,जिला कार्यसमिति सदस्य दीपक मिश्रा,युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष नितिन ब्रिजवानी, महामंत्री अजय शर्मा,प्रवीण दिवाकर,उत्तर मंडल महामंत्री गणेश फगवार,पंकज सेठिया,विक्रम सम्राट,वैभव सोनी,गजेंद्र सक्सेना,इमरान अब्बासी,अरुण भावसार,अजय पाटीदार,सोनू सांखला,रवि भावसार,नितिन सोनी,बलवंत,महेश परमार,चिराग कुमावत,रितिक राठौर,राजेश बडोलिया,यशवर्धन,आदित्य मारोठिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी निलेष शुक्ला ने दी।