थम जाएगी हाई पावर मीनाक्षी एक्सप्रेस ?

थम जाएगी हाई पावर मीनाक्षी एक्सप्रेस  ?
मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस का राजनीतिक परिदृश्य ही बदल गया । 15 सालो तक विपक्ष में रहते सक्रिय रहे सारे नेताओं को गडार लगा दिया । सारे क्षत्रप समाप्त प्रदेश की राजनीति को लेकर अरुचि रखने वाले कमलनाथ सबसे बड़े पॉवर सेंटर बन गए । राष्ट्रीय राजनीति में रही मीनाक्षी नटराजन को तो मंदसौर में ही समेट दिया । चतुर चालाक दिग्गी की भी भोपाल से चुनाव मैदान में उतार कर कैसेट उलझा दी । सिंधिया को यूपी भेज दिया ।तो कभी भाजपा के गढ़ इंदौर भेजने की मांग कमल नाथ कर रहे है । बात मंदसौर की करें तो राष्ट्रीय राजनीति में अलग तौर तरीकों से सादगी की पहचान बनाने वाली मीनाक्षी नटराजन 2009 मंदसौर आकर अजेय डॉ पांडेय हराकर प्रदेश की राजनीति में स्थापित होती दिख रही थी । 2014 में तीन लाख से अधिक मतो से हार गयी । मंदसौर आई तबसे उन्होंने गाहे बगाहे अपना पॉवर दिखा कर कई पुराने स्थानीय कोंग्रेसी नेताओ को बेपटरी कर दिया । कई नए चेहरों को स्थापित कर दिया । लेकिन गाँधी वादी माने जाने वाली मीनाक्षी सादगी का जीवन जीती जरूर है लेकिन राजनीतिक विरोधियों को लेकर हिटलर से अधिक क्रूर और तानाशाह टाइप की है । उन्होंने एक एक कर सभी बड़े कोंग्रेसी नेताओं और अपने सांचे में नही ढले उनको बेहतरीन तरीके से निपटा दिया । टिकिट वितरण में नए लोगों को अवसर भी दिया । बदले हालातो में कमलनाथ के आने के बाद सिंधिया दिग्गी ही अपने लोगों को मध्यप्रदेश में जीवित रख पाए । वही संसदीय क्षेत्र मे भी मीनाक्षी को तरजीह नही दी । अंदर वालो का कहना है कि मीनाक्षी के मना करने पर भी मंदसौर को टिकिट दे दिया गया है । उन्हें अपनी हार साफ दिखाई पड़ रही है इसलिए उन्होंने विपिन जैन का नाम आगे बढ़ाया था लेकिन कमलनाथ के आगे किसी की नही चली मीनाक्षी को बेमन से चुनाव मैदान में आना पडा । वे कई बैठकों में इशारों ही इशारों में कह चुकी है कि वे तो पार्टी का आदेश मान रही है ? पुराने कोंग्रेसी नेताओं को कहना है की मेडम गलती सेभी जीती तो कइयों का करियर खत्म हो जाएगा । इसलिए निपटाओ अभियान भी तेजी से चल रहा है । कार्यकर्ताओं का कहना है शनिवार को बोले नही,रविवार को मिले नही । कार्यकर्ताओं के काम करे नही वो नेता ही क्या काम की । फिलहाल संसदीय क्षेत्र के हालात भाजपा के फेवर में है । मेडम की भी यह पीड़ा है कि कमलनाथ ने उन्हें फंसा दिया । वैसे संभावित परिणामो से भलीभांति वाकिफ मैडम अपने अंदाज में चुनाव लड़ रही है तो कई कांग्रेसी लंगोट बांध कर निपटाने की कमर कस चले है । वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज माफी, मेडम के संपर्क का अभाव । अफीम के पट्टे नही दिल पाना भी बड़ा मुद्दा है । कांग्रेस संगठन मर हुआ सा है । शामगढ़ में कई साल बाद पहुंचे । गुमसुम से जिलाध्यध्यक्ष और पूर्व सांसद को खरी खरी सुनने को मिल रहि है । चुनाव हारने के बाद से ही निष्क्रिय रही नटराजन से हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर इतने दिन कहाँ थे ? क्या स्थानीय कोई नेता नही था?कांग्रेस के पास दिल्ली से प्रत्याशी क्यों आयात करने पड़ा ? वही भाजपा में संगठन ने सारे सूत्र अपने हाथ मे लेकर कार्यकर्ताओं में कसावट आउट डेमेज कंट्रोल करना शुरु कर दिया है। जिसका असर भी दिखना शुरू हो गया है । दिल्ली के पैराशूट से उतरी कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी की हालत बेहद पतली है । कार्यकर्ताओं की पहुंच से दूर मीनाक्षी एक्सप्रेस दौड़ने की स्थिति कम ही लग रही है, देखना है कि मीनाक्षी एक्सप्रेस थमना तय है सी लगने वाली परस्थितियों में भी फिर किसी चमत्कार के सहारे दौड़ जाएगी ?

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन...

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन (खाने का सामान)

हिन्दू संस्कृति समिति के मनीष भावसार से ख़बरवाला की टीम ने की चर्चा *ख़बरवाला का यूटयूब चैनल...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की वर्षा की

*मरकज के जमाती व टाट पट्टी इंदौर के जाहिलो को इनसे सीखने की जरूरत है* *देखे क्या है पूरी खबर में...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर कार्यवाही

मन्दसौर आज रात 12 से जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिया...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों को पानी पिला रहे है पंकज सेठिया व लव जोशी

रोजाना यह युवा पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी जो कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रहे है उन्हें पानी की...

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

*लम्बे समय से गुल्लक में गियर वाली साइकिल लाने के लिए अनुकूल जमा कर रहा था पैसा* *कलेक्टर ने...