महिला मजदूरों को कृषि मंडी से बाहर निकलाने के विरोध में कांग्रेस जोकचन्द्र मिले एसडीएम से
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी में महिला मजदूरों को बाहर निकालने के विरोध में कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिला मजदूरों के साथ मंगलवार को मल्हारगढ़ एसडीएम मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पिपलिया कृषि उपज मंडी प्रशासन महिला मजदूरों को अनावश्यक परेशान कर रहा है, उन्हें मंडी में प्रवेश निशेध किया जा रहा है। जिससे मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। जोकचन्द्र ने बताया कि कृषि उपज मंडी व्यापारी, किसान, मजदूर, हम्माल, तुलावटी सभी की सहभागीता है, सबकी मंडी है, किसी को प्रवेश नही देना कहां तक न्याय संगत है ? मजदूर जैसे-तैसे अपने परिवार को भरण-पोषण कर रहा है, लेकिन महंगाई के इस दौर में मंडी प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है, मंगलवार को भीषण गर्मी में महिला मजदूरों को भोजन करते समय उठाकर भगा दिया। जोकचन्द्र ने बताया कि पूर्व में कुछ माह पूर्व मंडी प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी किया था कि कृषि उपज मंडी में बैलगाड़ी से उपज लेकर आने वाले किसानों को प्रवेश नही दिया जाएगा, इसका भी विरोध कर बैलगाड़ियों में किसानों को साथ लेकर प्रदर्शन किया था। बाद में मंडी प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा था। जोकचन्द्र ने बताया प्रदेश में मंडियों के चुनाव नही होने से मंडी प्रशासन निरंकुश हो गया है, जनप्रतिनिधियों के नही होने से वे कुछ तो भी निर्णय ले रहे है। जोकचन्द्र ने चेतावनी दी कि तीन दिन में समस्या का निराकरण नही होने पर मंडी कार्यालय में धरना दिया जाएगा। ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मामले का निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर गफ्फारभाई, अनिल पोरवाल, युसूफ मेव, अशोक सोनी, हाजी मजीद, रमेश पाटीदार, राजेश भारती, संतोष सोनी, गोपाल जोकचन्द्र, मुकेश टेलर, फकीरचन्द सूर्यवंशी, सुभाष पाटीदार, मांगीबाई, राधाबाई, पूरणबाई, संगीता आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व महिला मजदूर उपस्थित रहे।
--
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...