यज्ञ मन्त्रों की मंगल ध्वनि से गूंज उठा जगदीश मन्दिर

यज्ञ मन्त्रों की मंगल ध्वनि से गूंज उठा जगदीश मन्दिर
मन्दसौर। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज जनकुपुरा के तत्वावधान में 29 फरवरी को श्री विष्णु महायज्ञ के साथ श्री जगदीश मन्दिर जीवागंज में दो दिवसीय स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ हुआ। मां नर्मदा के परम उपासक वेदमूर्ति पूज्य स्वामी श्री निर्मल चेतन्य जी महाराज के सानिध्य में प.श्री दुर्गाशंकर जोशी शास्त्री के मार्गदर्शन प.श्री सूर्यप्रकाश शर्मा प. जगदीश लाड़,प.गोवर्धन शर्मा,प.गोपाल पंचारिया के आचार्यत्व व प. गोपाल लाड़ प.नवीन जोशी,प. पीयूष जोशी के सह आचार्यत्व में श्री विष्णु महायज्ञ आरम्भ हुआ जिसमें संस्कृत पाठशाला के बटुक विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए। यज्ञ मन्त्रों के सस्वर उच्चारण से समूचा वातावरण अलौकिक दिव्यता से भर गया। मन्त्रों की मंगल ध्वनि दिन भर मन्दिर में गूंजती रही। उक्त दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन प्रातः स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन श्री बगुलामुखी आश्रम खाचरोत के पूज्य संत श्री कृष्णानन्द जी महाराज के सानिध्य व वेदमूर्ति मां नर्मदा के परम उपासक स्वामी श्री निर्मल चेतन्य जी महाराज, श्री चेतन्य आश्रम के संत स्वामी श्री महेश चेतन्यजी महाराज ,आचार्य श्री रामानुजजी, श्री तीन छत्री बालाजी मंदिर में पूज्य संत श्री रामकिशोर दास जी महाराज की विशिष्ट उपस्थिति में होगा। विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, गुर्जरगोड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष प.राजेश त्रिवेदी उज्जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश तिवारी रतलाम भी सम्मिलित होंगे। यज्ञ में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के जोड़े सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सर्व श्री राधेश्याम शर्मा पार्टनर, प.दुर्गाशंकर जोशी शास्त्री प.दीनदयाल दीक्षित,महेन्द्र दीक्षित,प.जगदीश लाड़, आनंदीलाल तिवारी,गोपालकृष्ण शर्मा एड.सुरेन्द्र दीक्षित, जीके व्यास,रमेश चन्द्र शर्मा,डॉ. देवेन्द्र पुराणिक,डॉ. प्रदीप शर्मा,ईश्वर चंद आचार्य, रूपनारायण जोशी, रामचन्द्र पुरोहित, शंभु दयाल व्यास, प्रहलाद शर्मा,कैलाश चन्द्र शर्मा एड.,कैलाश जोशी,सुभाष जोशी,महेश शर्मा,सुनील शर्मा एड., ओपी जोशी,राजेश व्यास,प.सुनील पुरोहित, महेश शर्मा पप्पू , हेमन्त शर्मा,पंकज शर्मा, रवि आचार्य, प.सूर्यप्रकाश शर्मा,प.गोपाल लाड़, प. नवीन जोशी,प. पीयूष जोशी,भगवती लाल शर्मा,एड.राजेन्द्र शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा,आदित्य डोरिया,अनिल कुमार शर्मा एड.नीलेश तिवारी, अजय तिवारी,नरेन्द्र जोशी,भगवतीलाल शर्मा अध्यापक,नवनीत शर्मा,मुकुंद जोशीसत्यनाराण शर्मा,अजय पाण्डे, राजेन्द्र चाष्टा, ब्रजेश जोशी,अखिलेश शर्मा तथा छन्याति ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधी डॉ. घनश्याम बटवाल,सुरेश शर्मा,के.सी भट्ट उपस्थित थे। *आज होगा पूज्य सन्तों का समागम* :::::::::::::::::: आज महोत्सव के दूसरे दिन 1 मार्च रविवार को स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा शताब्दी समारोह के भव्य मंच पर पूज्य सन्तों का समागम होगा।श्री बगुला मुखी खाचरोत के पूज्य सन्त श्री श्री कृष्णानन्द जी महाराज,वेदमूर्ति श्री निर्मल चेतन्य जी महाराज,श्री महेश चेतन्य जी महाराज तथा आचार्य श्री रामानुज जी,प.योगेश्वर शास्त्री रतलाम इन सभी का सानिध्य व आशीर्वचन भी प्राप्त होंगे। *100 साल पहले का इतिहास दोहराएगा* जगदीश मन्दिर में आज 100 साल पहले का इतिहास दोहराया जाएगा,सन 1920 में मन्दिर के शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की गई थी उस समय मन्दसौर के छन्याति ब्राह्मण समाज जिसमें गुर्जरगौड़ ब्राह्मण के साथ ही सारस्वत,सिखवाल,आदि गोड़, पारीक व दायमा ब्राह्मण समाजजनों का एकत्रीकरण हुआ था। 100 साल पहले के इसी प्रसंग को फिर से दोहरा कर इन छन्याति ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया है। *प्रान्तीय पदाधिकारी भी आएंगे* इस भव्य समारोह में श्री गुर्जरगोड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष प.राजेश त्रिवेदी उज्जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प.राजेश तिवारी रतलाम, प्रान्तीय महामंत्री सुबोध शर्मा व कई जिलों के समाज के जिलाध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे। नगर के गणमान्य नागरिकों,स्वजाति बन्धुओं, छन्याति ब्राह्मण समाज के महानुभावों से सपरिवार दो दिवसीय आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...