विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण संपन्न
भानपुरा (प्रदीप जीनगर)
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में टीम अरावली पर्वतमाला द्वारा निर्माणाधीन अरावली पर्वत पर कातना रोड पर पूर्व में भी जानवरों के लिए आ रही पानी की समस्याओं एवम पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए खेर का निर्माण कराया गया था वर्तमान में उसी श्रंखला में टीम अरावली पर्वतमाला एवम नगर जन सहयोग से अरावली पर्वत पर खेर का लोकार्पण किया गया । जंगल में पानी आ रही समस्याओं को लेकर एवं पर्यावरण एवं जानवरों के हित में टीम अरावली पर्वतमाला द्वारा जो खेर का निर्माण किया गया वह एक सराहनीय कार्य है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टीम अरावली पर्वतमाला , वन विभाग के अधिकारी , विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ एवम साथियो द्वारा वृक्षा रोपण किया गया
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक देवी लाल जी धाकड़ , वन्य विभाग के अधिकारी श्री भूरिया जी , अजय जी तिवारी, एडवोकेट अंतिम जी तिवारी टीम अरावली पर्वतमाला के अध्यक्ष राजू की बघेरवाल , राजेश जी रजक , प्रदीप जीनगर , मुकेश जी बैरागी प्रकाश जी , रानू जी ठाई , मुकेश जी चावल मनसुख जी चंदा चोरिया , योगेश जी जोशी अमित जी, भागचंद जी मादलिया एवं पूरी टीम मौजूद थी ।
साथ ही भानपुरा शिक्षक संघ , स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग , वन्य विभाग के अधिकारी एवं पूरा बल मौजूद था ।
टीम रावली पर्वतमाला लगातार प्रकृति की सुरक्षा एवं पर्यावरण एवं जानवरों के हित में कार्य कर रही है जोकि सराहनीय है आगे भी टीम अरावली पर्वतमाला प्रकृति और पर्यावरण के लिए सराहनीय कार्य करती रहेगी टीम अरावली पर्वतमाला के अध्यक्ष राजू जी बघेरवाल का नगर जन एवं सभी से निवेदन है कि अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाएं प्रत्येक घर में एक पौधा प्रत्येक अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाएं स्वच्छता बनाए रखें और भानपुरा के विकास में , भानपुरा को प्रगतिशील बनाने में और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सदैव सभी तत्पर रहेंगी।
अध्यक्ष राजू जी बघेरवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं नगर जनो का आभार व्यक्त किया ।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...