मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित परियोजना कार्य *लोक जैव विविधता पंजी का निर्माण* के तहत विकासखंड मल्हारगढ़ के परियोजना प्रभारी शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर के प्रो. प्रेरणा मित्रा और प्रो. संदीप सोनगरा द्वारा खोकरा, निनोरा,खकराई, सेमली ,सनावदा गांवों का भ्रमण किया गया इसके पश्यत ग्राम पंचायत उमरिया , सनावदा, बालागुड़ा, बरखेड़ा जयसिंह के सरपंच, सचिव, आयुर्वेदिक डॉक्टर, विद्यालय के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,गांव की जानकार बुजुर्ग, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ,स्कूल के बच्चों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माध्यमिक विद्यालय उमरिया तहसील मल्हारगढ़ में सरस्वती पूजा के साथ हुआ संस्था प्रधान एम.एस.शक्तावत एवम् वरिष्ठ शिक्षिका लक्ष्मी शक्तावत द्वारा दोनो प्रोफेसर महोदय का स्वागत किया गया।
परियोजना अधिकारी प्रो. प्रेरणा मित्रा ने बैठक में संबोधित करते हुए बताया कि हमारे द्वारा स्थानीय बीएमसी समिति एवम् ग्रामीण जानकार व्यक्तियों की सहायता से मल्हारगढ़ जनपद की जैव विविधता पंजी का निर्माण किया जा रहा है ।
जिसमें पेड़-पौधे, जीव- जंतु के अलावा देशी इलाज, पारंपरिक औषधीय ज्ञान संबंधित जानकारी का समावेश किया जाएगा क्योंकि जब जैविक संपदा का दस्तावेजीकरण होगा तभी वहां के स्थानीय लोग को लाभ प्राप्त हो पाएगा l
सहायक परियोजना अधिकारी प्रो. संदीप सोनगरा ने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहां भरपूर जैव विविधता पाई जाती है
पर्याप्त जानकारी के अभाव में उसकी उयोगिता एवम् महत्व से वर्तमान पीढ़ी अनजान है । इस कारण लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है
इसलिए सभी के मिले-जुले प्रयासों से इस परियोजना को जल्दी ही पुरा करना अत्यंत आवश्यक है।जैव विविधता रजिस्टर निर्माण के लिए सभी ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया एवम् उनसे जैवविविधता संबधी जानकारी को एकत्रित किया गया । श्री एम.एस.शक्तावत ने अपने द्वारा संचालित जैवविवधाता कार्यों को एवम् प्रयासों से परियोजना अधिकारियों को अवगत कराया और परियोजना कार्य में पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालयीन स्टॉफ विद्यार्थी ग्राम पंचायत सरपंच महोदय, विधायक प्रतिनिधि, सचिव, सहायक सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...