अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर राजीव गांधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के ग्राम ढाबला एवं ग्राम रणायरा में जैव विविधता संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जैव विविधता पंजी के विषय में अवगत कराया गया l स्थानीय स्तर पर जैवसंसाधनों के पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और स्थिरता को सुनिश्चित करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की लोक जैवविविधता पंजी का निर्माण कार्य परियोजना अधिकारी डॉ. प्रेरणा मित्रा एंव सहायक परियोजना अधिकारी प्रो. संदीप सोनगरा द्वारा किया जा रहा है l प्रो. प्रेरणा मित्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों के पेड़-पौधौ, जीव जंतुओं से संबंधित पारंपरिक ज्ञान को लोक जैव विविधता पंजी में अभिलेखित किया जाना अवश्यक है, क्योंकि विकास के अंधाधुंध दौड़ में जैवविविधता की हानि हो रही है, जब कोई स्पीशीज विलुप्त होती है, तो इसका मतलब है, कि हम इंसान अपने भी विलुप्तिकरण की ओर बढ़ रहे हैं l स्थानीय जैव विविधता वहां पर रहने वाले लोगों की आजीविका का साधन होने के कारण पेङ पौधो के उपयोग के साथ साथ उनका संरक्षण सुनिश्चित करना आवश्यक होता है, वैसे तो पेड़ पौधों के बारे में काफी रिसर्च हो चुकी है, लेकिन अभी भी शोध कार्य के चलते नई नई जानकारी हमारे सामने आ रही है, इसलिए आज जो पौधा हमें किसी महत्व का नहीं लगता है, हो सकता है, आने वाले समय में वह काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है l अगर कोई जड़ी बूटी ज्यादा उपयोग में लाई जा रही है तो फिर सुनिश्चित किया जाए की उसकी खेती आवश्य हो जिससे कि वह विलुप्त ना हो सके l स्थानीय लोगों का जीवन और उनकी जीवन शैली आसपास की प्रकृति से घनिष्ठ संबंध रखती है, पारंपरिक ज्ञान को बरकरार रखने में स्थानीय लोगों की सहभागिता जरूरी है, असल में लोक जैव विविधता पंजी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण जैविक संसाधनों के सतत उपयोग और इनके उपयोग से उत्पन्न होने वाले लाभों के उचित एवं न्याय संगत साझा करना हैं l लोक जैवविविधता पंजी तैयार करने के लिए जैविक संसाधनों की उपलब्धता औषधीय मुल्य और उनसे जुड़ी हुई अन्य पारंपरिक जानकारी का संधारण भी रखते हैं, संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर हम फैसला करते हैं कि जैव संसाधनों का कितना उपयोग किया जाए जैव संसाधनों का अनाधिकृत शोषण को रोकने के लिए प्रजातियों का दस्तावेज संधारण किया जाना आवश्यक है, इससे हम पता कर सकते हैं कौन सी प्रजातियां खतरे में है और सही समय पर संरक्षण कर सके l सभी प्रकार की वनस्पतियों का दस्तावेजीकरण हो सके इसके लिए लोक जैवविविधता पंजी बनाने में एक वर्ष का समय लगेगा l जैवविविधता पंजी में जैविक संपदा के अध्ययन जैसे पेड़-पौधे, जीव जंतु, सुक्ष्मजीव के अलावा कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों से द्वितीय आंकड़े प्राप्त कर उनका दस्तावेजीकरण किया जाना है l मंदसौर जिले में चार लोक जैवविविधता पंजी तैयार करने का कार्य जनपद पंचायत मल्हारगढ़ डॉ. प्रेरणा मित्रा, द्वारा जनपद पंचायत मंदसौर प्रो. सी. एल. निगवाल, द्वारा जनपद पंचायत सीतामऊ प्रो.संतोष शर्मा एंव नगर पालिका मंदसौर प्रो. संदीप सोनगरा द्वारा किया जा रहा है l जैव विविधता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही हैं इसलिए स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर रुचि ली कई सारी पेड़ पौधों से संबंधित जानकारियों को साझा किया इस कार्यक्रम में सरपंच श्री शंकरलाल चौहान एवं वहां उपस्थित आयुर्वेदिक डॉ. अलका कुशवाह उपस्थित ग्रामीणों से सहभागिता की अपेक्षा की गई डॉ. प्रेरणा मित्रा सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान शास. स्नात. महाविद्यालय मंदसौर

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...