विकास यात्रा का आयोजन भव्य स्तर पर हो-श्रीमती चौपड़ा
पार्षदगणों व स्वच्छता प्रतिनिधियों की बैठक में बोली नपाध्यक्ष
बैठक में उपस्थितजनों को दी विकास यात्रा की रूट की जानकारी
विभिन्न क्षेत्रों में होंगे विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन
नीमच। नीमच शहर में विकास यात्रा के आयोजन को भव्यता प्रदान करने व अधिक से अधिक नागरिकों को विकास यात्रा से जोड़ने को लेकर नगरपालिका कार्यालय, नीमच की प्रथम मंजिल पर स्थित हॉल में नपा के पार्षदगणों, स्वच्छता एम्बेसेडर व स्वच्छता चैम्पियनों की बैठक बुधवार 8 फरवरी को नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता व मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में जहां उपस्थितजनों को विकास यात्रा के रूट की जानकारी दी गई, वहीं विकास यात्रा को भव्यता प्रदान करने उपस्थिजनों ने अपने सुझाव भी प्रदान किये।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने उपस्थित पार्षदगणों, स्वच्छता प्रतिनिधियों व नपा अधिकारियों से कहा कि विकास यात्रा का आयोजन भव्य स्तर पर हो और विकास यात्रा संबंधी तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे। हम सभी का प्रयास हो कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़े और शासन की योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराते हुए किये गये विकास कार्यों को जनता के साथ साझा करें तथा योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान कराये।
मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती पाटीदार ने विकास यात्रा के दौरान होने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन की जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र नीमच में विकास यात्रा 10 फरवरी से प्रारंभ होकर 10, 11, 15, 16, 24 व 25 फरवरी को विभिन्न वार्डों में पहुँचेगी तथा 25 फरवरी को विकास यात्रा का समापन होगा।
यह रहेगा रूट- बैठक में विकास यात्रा के रूट की जानकारी देते हुए नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर श्री विजय बाफना ने बताया कि विकास यात्रा का 10 फरवरी को रावण रूण्डी शिव नगर से शुभारंभ और यादव मंडी, नीमच सिटी में जनसभा के साथ रात्री विश्राम होगा। 11 फरवरी को बंगला नं. 60, शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पेट्रोल पम्प बालाजी धाम बघाना पर जनसभा व रात्री विश्राम होगा। इसके बाद 15 फरवरी को रोड़वेज बस स्टेण्ड से यात्रा प्रारंभ होगी व जयसिंहपुरा रोड़ चौराहा पर जनसभा व रात्री विश्राम होगा। 16 फरवरी को इंदिरा नगर विस्तार, पानी की टंकी से यात्रा प्रारंभ होगी व स्कीम नं. 34 में जनसभा व रात्री विश्राम होगा। इसी प्रकार 24 फरवरी को शिवाजी सर्कल से यात्रा प्रारंभ होगी व जवाहर नगर, अमृत वाटिका में जनसभा व रात्री विश्राम होगा तथा 25 फरवरी को भारतमाता चौराहा, फोरजीरो से यात्रा प्रारंभ होगी व टाउनहॉल में यात्रा का समापन होगा।
बैठक में नपा सभापति श्री मनोहर मोटवानी, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री धर्मेश पुरोहित, श्री अशोक जोशी, नपा पार्षद श्री राकेश किलोरिया, श्री मुकेश पोरवाल, श्री जिनेन्द्र मेहता, श्रीमती किरण शर्मा, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री साबिर मसूदी, श्री अरूण प्रजापति, श्री कमल शर्मा, श्री योगेश कविश्वर, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री आलोक सोनी, श्री शशीकुमार कल्याणी, स्वच्छता एम्बेसेडर श्री विजय बाफना, श्री विवेक खंडेलवाल (सोनू), स्वच्छता चैम्पियन श्री मनीष चौरसिया, श्रीमती कमलेश मांदलिया, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी प्रेमाणी, वैशाली प्रजापति तथा नपा के उपयंत्री श्री अरविन्दसिंह, श्री ओ.पी. परमार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम टांकवाल, कार्यालय अधीक्षक श्री महेश रामानी, सिटी मिशन मैनेजर श्री प्रवीण आर्य, श्री कन्हैयालाल शर्मा, श्री अब्दुल नईम आदि उपस्थित थे।