महाराणा प्रताप का त्याग बलिदान आज भी राष्ट्र के लिए आदर्श प्रेरणा है
नीमच :- महाराणा प्रताप का त्याग बलिदान आज भी राष्ट्र के लिए आदर्श प्रेरणा है। इसके बिना स्वतंत्रता अधूरी है। करणी सेना के युवाओं के परिश्रम का परिणाम आयोजन हमारे सामने है। चित्तौड़ के इतिहास के बिना इतिहास अधूरा लगता है।प्रताप ने घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन स्वाभिमान और राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए समझौता नहीं किया था जो आज भी युवा वर्ग के लिए प्रेरक घटना है। यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कही। वे राजपूत करणी सेना मूल नीमच के तत्वावधान में जवासा चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को आदर्श मानकर युवा वर्ग आगे बढ़े तभी राष्ट्र का विकास हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे आदर्श राजा हो तो राष्ट्र का विकास हो सकता है। धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए रानी पद्मिनी ने जौहर किया ।झांसी की रानी ने बलिदान दिया जो आज भी मातृशक्ति की वीरता की कहानी कहता है । युवा वर्ग प्रताप के पद चिन्हों पर चलकर समाज माता-पिता और देश का नाम रोशन करे ।सब के दिलों पर राज करे वह राजा ,सबको न्याय दिलाए वह ठाकुर, सबकी रक्षा करें वह क्षत्रीय कहलाता है ।अन्याय करने वाला राजपूत नहीं होता है। आदमी के कर्मों से उसकी पहचान होती है ।गीता भी यही संदेश देती है ।हर क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित होना चाहिए ।समाज के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है। संगठन ने समाज के 650 युवाओं को रोजगार से जोड़ा है ।आगे भी योजना जारी है। आगामी 25 दिसंबर को भोपाल महा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से राजपूत सरदार भाग लेकर अपनी एकता प्रदर्शित करेंगे। में इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विकी बना बांगरेड जवासा के पूर्व सरपंच दशरथ सिंह चौहान ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्यार सिंह चुंडावत, सत्येंद्र सिंह पतलासी , दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा ,सोमेंद्र सिंह, शैलेंद्रसिंह, आदि राजपूत सरदारों ने संबोधित किया। अतिथियों का सम्मान दुपट्टा प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम मेंअतिथि दिलीप सिंह परिहार, विशेष अतिथ भादवा माता मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्यार सिंह चुंडावत जवासा के सरपंच लाला सेन ,प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह बरखेड़ा, करणी सेना प्रदेश सचिव कार्यक्रम प्रभारी भोजराज सिंह पवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंकू बन्ना कराडिया महाराज, करणी सेना तहसीलअध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह बना हाड़ी पिपलिया ने किया तथा आभार भोजराज सिंह पवार ने व्यक्त किया।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...