गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जनकुपुरा पंचायत के चुनाव सम्पन्न, पण्डित लाड़ अध्यक्ष, तिवारी सचिव व शर्मा कोषाध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जनकुपुरा पंचायत के निर्वाचन सम्पन्न हुवे। जिसमे सर्वसम्मति से पंडित जगदीश लाड़ को अध्यक्ष, पण्डित नीलेश तिवारी को सचिव और महेश शर्मा पप्पू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, शारीरिक दूरी के साथ मुह पर मास्क लगाए उपस्थित समाज जनों ने नव मनोनीत पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दी व स्वागत किया, निर्वतमान अध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा ने अपना दायित्व नए अध्यक्ष पण्डित लाड़ को प्रदान किया व पंचायत के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन सर्व श्री राधेश्याम शर्मा पार्टनर, गोपालकृष्ण शर्मा एडवोकेट, दीनदयाल दीक्षित, डॉ एस एन दुबे, आनंदीलाल तिवारी, जीके व्यास, डॉ प्रदीप शर्मा, श्याम चौबे, मोहनलाल शर्मा, मोहनलाल जोशी, ओमेंद्र चौबे, अनिल शर्मा एडवोकेट, भूपेंद्र तिवारी, मनोहरलाल भट्ट, सुभाष जोशी, कैलाश जोशी, सुनील शर्मा एडवोकेट, राजेन्द्र शर्मा, रवि आचार्य, ओपी जोशी, अजय तिवारी, चंद्रशेखर बटवाल, सुनील पुरोहित, आदित्य डोरिया, योगेश जोशी, नरेन्द्र जोशी, हेमेंद्र दीक्षित, ब्रजेश जोशी, अखिलेश शर्मा व राजेश व्यास सहित आदि उपस्थित थे।