कोरोना से मौत के आंकडे छुपाकर शिवराज सरकार कर रही है राहतो का ऐलान- नवकृष्ण पाटील

कोरोना से मौत के आंकडे छुपाकर शिवराज सरकार कर रही है राहतो का ऐलान- नवकृष्ण पाटील
मृत्यु प्रमाण पत्रो में सामान्य मौत बता रही है तो फिर सरकार कब और केसे देगी मृतको के परिजनो को आर्थिक राहत, आयुष्मान कार्ड से निः शुल्क इलाज का सरकारी दावा भी झूठा मंदसौर। पुरे देश और प्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर ने लाखो जिन्दगीया देश और परिवार से जिन ली है। मध्यप्रदेश में मौत के वास्तविक आंकडो से बडा खेल खेला जा रहा है। मंदसौर जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन 20 से 25 अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर हो रहे है जिनमें से अधिकांश का कोविड नियमो के तहत हो रहा है लेकिन उसके बावजुद मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड से मौत का कोई जिक्र नही जबकी मृतक का संपूर्ण इलाज कोविड गाईड लाईन के तहत तय दवाईयो के माध्यम से किया गया था। यह स्थिति साफ करती है कि सरकार ने राहत के नाम पर सिर्फ जनता के आक्रोश को कम करने की कोशिश की है, शिवराज सरकार की मंशा पीडित परिवारो को मदद की बजाय सिर्फ आंकडो की लिपापोती करना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने मंदसौर जिले के कोरोना हालातो एवं कोरोना से हुई मौतो के मामलो मे मिडीया खबरो का हवाला देते हुये कहा कि जिला चिकित्सालय में जिन नागरिको की मृत्यु कोरोना से हुई है उसके बावजुद मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना से मौत को दर्ज नही करते हुये किसी को हार्ट अटेक, शुगर किडनी या फिर सामान्य मौत बतायी जा रही है जबकी किसी भी मृतक का पीएम नही किया गया तो फिर सरकार आखिर कैसे तय कर रही है कि फला व्यक्ति की मौत इस कारण से हुई है, यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन आला स्तर पर मिले निर्देश के आधार पर झूठे तथ्य रिकार्ड में दर्ज कर मृतक के परिजनो के धोखा किया जा रहा है। उन्होनें सीटी स्केन एवं रेपिट टेस्ट के आधार पर कोरोना से हुई मौत नही मानने संबंधी अघोषित प्रशासन के अधिकारियो की कथन पर जिक्र करते हुये कहा कि मंदसौर में काफी दिन पहले से ही आरटीपीसीआर की बजाय रेपिट किट के आधार पर जांच की जा रही है ताकी मंदसौर जिले में कोविड के हालात आला स्तर पर सुधरे नजर आये और जिला प्रशासन के अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो को शाबाशी मिली सके लेकिन जिला मुख्यालय पर आंशिक सुधार महसुस हो सकता है लेकिन ग्रामीण स्तर पर हालात अब भी वैसे ही है। श्री पाटील ने आयुष्मान कार्ड से निजी चिकित्सालयो में निः शुल्क उपचार के दावे को खारिज करते हुये कहा कि जिला मुख्यालय सहित पुरे प्रदेश में आयुष्मान से गरिब नागरिको को उपचार नही मिल रहा हैं। आयुष्मान कार्ड के नाम पर निजी चिकित्सालयो में बेड खाली नही मिल रहे है। अगर मिले भी तो सीटी स्केन और रेपिट टेस्ट मान्य नही बताकर मरिज और परिजनो को वापस लौटाया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पाटील ने मंदसौर जिला मुख्यालय पर मौत के आंकडे छिपाने के जारी स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के खेल पर रोष प्रकट करते हुये कहा कि जिन मरिजो की मौत शासकिय या निजी अस्पताल या फिर घर पर हुई है, जिन्होनें सीटी स्केन ,रेपिट टेस्ट के आधार पर इलाज करवाया उन्हें भी कोविड से मौत के रूप में दर्ज की जाये अन्यथा आगामी दिनो में जनता को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस बडा आंदोलन खडा करेगी। यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने दी है। सुरेश भाटी 9755516609

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...