ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन तापमान लुढ़का अब ना कोई ढिलाई मार्क्स है जरूरी

ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन तापमान लुढ़का अब ना कोई ढिलाई मार्क्स है जरूरी
लगातार मौसम के मिजाज बदलते दिखाई दे रहे हैं कहीं सर्द हवाएं तो कहीं ठंड का असर तेज होता जा रहा है वही कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इसी को लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक भी की गई जहां पर कहीं महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए भीड़ को तितर-बितर करने से लेकर तो विवाह समारोह तक अगर कोई मार्क्स का उपयोग नहीं करेगा तो उसके लिए सख्त कदम भी उठाए जाएंगे लेकिन अगर देखा जाए तो सार्वजनिक जगहों पर लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाने को लेकर ज्यादा गंभीर दिख रहे हैं. लोगों की यही लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है , जिसका खामियाजा बाद में शहर को भी भुगतना पड़ सकता है. इसलिए अब *प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है*. एक ऐसा ही नजारा देखने को रतलाम जिले के जावरा में जहां अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में मास्क पहनों अभियान चलाया, इसके अंतर्गत विभिन्न दुकानों, चौराहों, मार्केट में लगातार निरीक्षण किया गया और मास्क नहीं लगाए लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाया गया. इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था या मास्क उनके पास नहीं था उनके चालान भी काटे गए, वही चालानी कारवाही के दौरान बाजार में वाहनों के जाम लग गए जो कि इस बात को दर्शाता है कि आम जनता की लापरवाही कहीं कोरोना कहर ना बरसा दें शहरवासियों पर क्योंकि *भीड़ के दौरान जाम में 1 एम्बुलेंस भी फसी हुई दिखाई दी, बड़ी मुश्किल से एम्बुलेंस को निकाला गया*, इसीलिए कोरोना से बचना है तो मार्क्स और सावधानियां है जरूरी क्योंकि *हमारे चलने से चलेगा ,और रुकने से रुकेगा कोरोना* क्योंकि अब सर्दियों का मौसम चालू हो चुका है और इन्हें सर्दियों के दौरान सामान्य रूप से लोगों को सर्दी जुकाम ,खांसी ,बुखार जैसी छोटी मोटी मौसमी बीमारियां लगी रहती है, किंतु 2020 के हालात सामान्य नहीं है क्योंकि 2020 में सर्दी जुखाम के अलावा आपके घर के बाहर इंतजार कर रहा है कोरोना सामान्य भाषा में हम कहें कि मुझे तो सिर्फ मौसम की वजह से सर्दी हो चुकी है तो शायद आप गलत भी हो सकते हैं क्योंकि कोरोना के लक्षण भी सर्दियों में पता ना चलते हुए ,धर दबोचएंगे और कहीं ना कहीं आप ,कोरोना के शिकार हो जाएंगे इसलिए इस गलतफहमी में ना रहे कि सर्दी में ,सिर्फ सर्दी जुखाम ही होता है कोरोना भी हो सकता है ,इसलिए कम से कम घर से बाहर निकले ,भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें ,अगर आप को जरा सा भी अंदेशा हो कि मुझे जुखाम है तुरंत कोरोना की जांच करवाएं क्योंकि अब तक बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि कोरोनावायरस ने पूरी तरीके से अपने पेर पसार लिए हैं जिस की रोकथाम की सुरक्षा अपने ही हाथ में हैं अगर नियमों का पालन किया तो वरना बढ़ती इन संख्याओं को देखकर कोरोना संख्या बढ़ती रहेगी तो जरूरत है सावधान हो जाने की जैसे कि शहर में इन दिनों बढ़ता कोरोना कहर कुछ नासमझ लोग यह समझ बैठे कि कोरोनावायरस शासन प्रशासन की थोड़ी सी आजादी के बाद चला गया लेकिन सच तो यह है कि कोरोनावायरस ठहरा रहा और लापरवाही बढ़ती चली गई लेकिन अब सबसे खास बात यह है कि सर्दियों का वक्त है और फिर नॉर्मल सर्दी जुकाम वालों पर भी नजर बनाए हुए हैं कोरोना इसीलिए सावधानी बरतें क्योंकि आपकी एक समझदारी बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रुकते हुए कम कर सकती हैं क्योंकि सर्दियों की शुरुआत में अगर यह आलम है तो फिर बढ़ती इन संख्याओं को देखकर हमारी सुरक्षा करना हमारा खुद का भी कर्तव्य बनता है और किसी और को समझाइश देना हमारा फर्ज है जैसे कि समझदार ओं के लिए के लिए मेरे शब्द और ना समझो के लिए शब्दों को अनदेखा कर देना

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...