प्रदेश सरकार संबल योजना में अपील के नाम पर हितग्राहियो को कर रही है गुमराह- सुरेश भाटी

प्रदेश सरकार संबल योजना में अपील के नाम पर हितग्राहियो को कर रही है गुमराह- सुरेश भाटी
मंदसौर जिले में बडी संख्या में नागरिक परेशान, चुनाव जीतने के लिये सभी का पंजीयन करवा डाला, बाद में अन्य योजना में पात्र हितग्राही भी हो गये अपात्र, सरकार योजना में उचित प्रावधान कर समस्या का निराकरण करे मंदसौर। जिले में शिवराजसिंह चैहान सरकार द्वारा संबल योजना के नाम पर पात्र हितग्राहियो का मखौल उडाने में कोई कसर नही छोडी जा रही है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान आम नागरिको को वोट लेने की मंशा से वार्ड स्तर पर आवेदन मंगवाकर बाद में भौतिक सत्यापन की शर्त डाल दी और फिर सत्यापन के नाम पर जब विभिन्न श्रेणियो में नागरिक अपात्र हुये तो जिला स्तर पर अपील का मौखिक आदेश निकाल दिया लेकिन लिखित रूप से जांच के बाद अपात्र को पात्र करने का प्रावधान नही किये जाने के चलते जिले में बडे पैमाने पर विभिन्न श्रेणियो में मजदूर परेशान है जिनमें से काफी संख्या में मृतको के परिजन भी शामिल है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि पिछले एक साल से शिवराजसिंह चैहान संबल योजना में अपात्र को पात्र करने का कागजी खेल खेल रही है। रतलाम विधायक श्री काश्यप सहित अन्य कई विपक्ष के विधायको द्वारा इस मामले में ध्यान दिलाने के बावजुद आज दिन तक अपात्र किये गये श्रमिको को जांच के बाद पात्र करने की कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होनें कुछ समय पूर्व हार्कर नितिन गेहलोत के मामले में नगर पालिका परिषद द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद की गयी जांच एवं पात्र करने की अपील के बावजुद अपात्र ही रखा गया जिसके कारण गरिब परिवार को आर्थिक सहायता मिलने की संभावना ही समाप्त हो गयी है। श्री भाटी ने बताया कि संबल योजना के नाम पर वोट लेने की मंशा भाजपा सरकार की अधिक रही। अन्य योजना में पात्र नागरिको के भी पंजीयन संबल योजना में कर दिये गये, बाद में आधार कार्ड से लिंक करने अन्य योजना में पात्र श्रमिको को संबल सहित अन्य योजना से भी अपात्र कर दिया गया है। उन्होनेें कहा कि यह श्रमिक वर्ग के साथ बडा धोखा है अगर कम पढा लिखा श्रमिक अन्य योजना में आवेदन कर दे तो उसका आवेदन निरस्त होना था लेकिन संबल योजना में पंजीयन का दंड श्रमिको को देते हुये पूर्व में पात्र श्रम विभाग की अन्य योजनाओ में भी उसे अपात्र कर देना कहा का न्याय है। श्री भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल संबल योजना में अपात्र को जांच के उपरांत पात्र करने हेतु लिखित प्रावधान करते हुये व्यवस्था करे, या फिर पहले से अन्य योजना में पात्र व्यक्ति को पात्र नही किया जाये तो उसे पूर्व में पात्र योजना से भी वंचित नही करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। वर्तमान व्यवस्था के कारण मंदसौर जिले के सैकडो मजदूर जिसमें सैकडो मृत नागरिक भी है उनके पंजीयन संबल योजना और पूर्व में जिन योजना में पात्र थे उसमें भी अपात्र किये जाने से आर्थिक एवं मानसिक रूप से दुखी है जिसे देखते हुये मानवीय दृष्टीकोण से फैसला हो। सुरेश भाटी 9755516609

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...