मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा अफीम तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 1.450 किलोग्राम अवैध अफीम मय मोटर साईकिल जप्त व एक आरोपी गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण:- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एवं श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ़ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 15.02.2023 को थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत महु नीमच हाईवे रोड चामुण्डा माता मंदीर के पास खेरखेडा फन्टा से मुखबीर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते पुलिस मल्हारगढ़ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एचएफ डीलक्स क्रमांक |MP44MU0546 को रोकते चालक आरोपी रमेशचन्द्र पिता हिरालाल नागदा उम्र 40 साल निवासी कानाखेडा के अधिपत्य वाली मोटर साईकल से डिक्की की तलाशी लेते उसमें से एक कपड़े के छोटे काले रंग के बेग में 1.450 कि.ग्रा. अफीम किमती 1,50,000 रुपये की विधिवत जम कर आरोपी रमेशचन्द्र पिता हिरालाल नागदा उम्र 40 साल निवासी कानाखेडा को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 31/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गिरफ्तारशुदा आरोपी से उक्त अफीम से स्रोत के संबंध मे पूछताछ करते उक्त जप्तशुदा अफीम मनोहर पिता मोहनलाल नागदा निवासी कानाखेडा से लाना तथा राजु मारवाडा पाली राजस्थान को देने जाना बताया आरोपी रमेश से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्तशूदा मश्रूका 01.1.450 कि.ग्रा. अफीम कुल कीमती 150000/- रुपये 02. मोटर साईकिल क्र. MP44MU0546 किमती 50000 रुपये कुल किमती 02 लाख रूपये
सराहनिय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि बी के एस चौधरी, सउनि आर एस चौहान, प्रआर 687 संजय कर्णिक, आर 725 नितेश पाटीदार, आर 770 शोकिन रेगर, आर 721 अर्जुन पाटीदार आर 03 कुमार गौरव, आर 866 चन्द्रप्रकाश, आर 53 चिरन्जीव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...