प्रेस नोट वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश आरोपियों से अनेक 04 पहिया व 02 पहिया के वाहन जप्त

प्रेस नोट वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश आरोपियों से अनेक 04 पहिया व 02 पहिया के वाहन जप्त
बीते समय में मंदसौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन की चोरी की अनेक वारदाते घटित हुई। थी इन सभी मामलों में आरोपियों की धरपकड़ एवं चोरी गये यानी की पतारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा पान चोरी की उक्त घटना को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना वया नगर को उक्त घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं वाहनों को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्दों के पालन में थाना प्रभारी विवेक कानोडिया के द्वारा मुखवीरों को सक्रिय किया गया एवं पूर्व में ऐसे अपराधों में लिप्त आरोपियों की योजबीन की गई पुलिस की लगातार सक्रियता एवं सुझाबुझ से उक्त चोरी गरी सानो को बरामद करने एवं भारोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। | गिरफ्तार आरोपियों का विवरण 1. पुष्कर पिता श्यामलाल धाकड़ 5म 24 साल निवासी फतेहगढ थाना दलौदा जिला मंदसौर । 2. फिरोज पिता मुस्ताक टाटिया इन 24 साल निवासी दीपाखेड़ा थाना सीतामऊ जिला मंदसौः । 3 इसरायल पिता रसीद ढोल उम 24 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना धाराही नगर मंदसौर 4. शाकीर पिता मोहम्मद नूर शेख इम 46 साल निवासी अरगड़ा मैदान था। सीतामऊ जिला मंदसौर। 5. शाहिद उर्फ सईद पिता सलीम चिल्लु उग 22 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना धाय नगर मंदसौर जप्त वाहनों का विवरण 1. शाजा वायड़ी नगर के अपराध क्र. 576/18 धारा 379 भादवि में चोरी गया ट्रेक्टर क्रमांक एमपी, 14 एसी 7527 को बरामद किया गया । 2 थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 670/18 धारा 379 भादवि में पशुपतिनाथ मेले से चोरी गयी एक मारुति 800 कार बिना नम्बर की चेचिस न. SB308-IN2125558 इंजन न. F8B-IN3136893 की बरामद की गयी । 3. 41(1)(4),379 भादवि में जप्त सुदा दो मोटर सायकल ।। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी विवेक कानोडिया, उनि संदीप सिंह मंगोलि। उनि अमित सिंह कुशवाह ,आर. 41 जुझार सिंह, आर. 236 भानुप्रताप सिंह, आर. 33 नरेन्द्र धनगर , आर. 360 पुष्कर , आर, विवेक व आर. 459 चन्द्र प्रकाश का विशेष योगदान रहा है जिसे नगद पुरस्कार दिशे जाने की घोषणा की है ।

29 वर्ष से फरार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

29 वर्ष से फरार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

29 वर्षो से हत्या के मामले मे फरार 10 हजार के ईनामी बदमाश उदय सिंह उर्फ उदा को पुलिस चोकी...

पुलिस चौकी भेसोदा मंडी थाना भानपुरा द्वारा 2000 रूपये के...

पुलिस चौकी भेसोदा मंडी थाना भानपुरा द्वारा  2000 रूपये के ईनामी  स्थाई वारंटी को किया गिरफतार !

पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक...

मंदसौर पुलिस की वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही

मंदसौर पुलिस की वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही

शामगढ पुलिस व भैसोदामण्डी चौकी द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर पकड़े वाहन चोर क्षेत्र में करते...

बाल अपचारी के कब्जे से 01 अवैध रिवाल्वर जब्त

बाल अपचारी के कब्जे से 01 अवैध रिवाल्वर जब्त

रिवाल्वर सप्लायर भरत कुमार गिरफ्तार। चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की...

युवराज हत्या काण्ड में विक्की उर्फ हेमंत गोसर और विजय...

युवराज हत्या काण्ड में विक्की उर्फ हेमंत गोसर और विजय उर्फ कप्तान को न्यायालय द्वारा बरी किया गया

मन्दसौर:- दिनाँक 9-10-2019 को विश्व हिन्दू परिषद के नेता युवराज सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी...