भीषण बाढ आपदा के तीन साल बीत जाने के बावजुद नपा का नवीन पंप हाऊस नही ले सका आकार- सुरेश भाटी

भीषण बाढ आपदा के तीन साल बीत जाने के बावजुद नपा का नवीन पंप हाऊस नही ले सका आकार- सुरेश भाटी
धानमंत्री एवं निचले क्षेत्र के नागरिको के साथ भाजपाई जनप्रतितिनिधियो ने सिर्फ आश्वासन दिये, मूलभूत कार्यो को नही दी प्रार्थमिकता मंदसौर। जब भी भाजपाई जनप्रतिनिधि विपक्ष में आते है तब आम नागरिको लिये न केवल बडे-बडे दावे करते है बल्कि सत्ता पक्ष को समस्या का जिम्मेदार ठहराने से भी नही चूकते लेकिन स्वयं की सरकार आने के बाद भाजपाई जनप्रतिनिधिगण सिर्फ और सिर्फ स्वयं हित के कार्यो को प्रार्थमिकता देते है। मंदसौर नगर मे आयी सन् 2019 की भीषण बाढ के बाद कमलनाथजी की सरकार में पंप हाउस की स्वीकृति मिली और जब भाजपा की सरकार आयी तब पंप हाउस के लिये अधिक राशि का प्रावधान करने का दावा करने के बाद आज भी पंप हाउस का निर्माण नही हो सका है जिसके चलते अधिक बारिश की स्थिति में एक बार फिर से धानमंत्री एवं निचले क्षेत्रो के नागरिको की जानमाल का नुकसान होने की आशंका अभी से व्यक्त हो रही है। यह बात जिला कांग्रेेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कही। उन्होनें कहा कि मंदसौर नगर में आज भी कांग्रेस की नपा परिषद द्वारा धानमंत्री में निर्मित पंप हाउस का उपयोग बाढ के पानी को बाहर निकालने के लिये हो रहा है जबकी 42 साल बीत जाने के बावजुद भाजपा की परिषदे सिर्फ कमीशन का खेल खेलती रही। मंदसौर में कांग्रेस की परिषद को माननीय कमलनाथजी की सरकार में कार्य करने का मौका मिला तो एक बार फिर से बाढ के उपरांत टरबाईन पंपो की स्थापना करते हुये पंप हाउस की स्वीकृति दी गयी और उसके बाद भाजपा की सरकार आयी और सिर्फ राशि का प्रावधान करने के बाद भाजपा के तत्कालिन नपा अध्यक्ष महोदय अपने जन्मदिवस पर शुभारंभ कर फिर पलटकर पीछे नही देखा कि पंप हाउस का कार्य चल रहा है या नही। श्री भाटी ने कहा कि नवीन पंप हाउस का निर्माण मंदसौर नगर के लिये अत्यंत जरूरी कार्य है लेकिन भाजपा जनप्रतिनिधि एवं परिषद इस कार्य को प्रार्थमिकता से पुरा नही करना चाहती है। नपा परिषद एवं भाजपा जनप्रतिनिधियो की उदासीनता से एक बार फिर से मानसून पूर्व क्षेत्रवासियो को बाढ के हालात बनने पर चिंता की लकीरे उभर रही है जिसका समाधान समय रहते किया जाना चाहिये। श्री भाटी ने कहा कि नवीन पंप के लिये 15 करोड की राशि मंजुर जरूर है लेकिन निर्माण कार्य अधूरा पडा है। नपा ने कभी भी अधूरे पडे कार्य को प्रारंभ करने एवं संबंधित ठेकेदार से जवाब तलब नही किया जिसका परिणाम यह रहा है कि योजना सिर्फ अधर में लटकी पडी है, नपा एवं भाजपा जनप्रतिनिधियो की उदासीनता का खामियाजा बाढ के हालात में मंदसौर नगर को उठाना पड सकता है। सुरेश भाटी 9755516609

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...