मानवता की मिसाल पेश कर कराया एक बेसहारा का विवाह।

मानवता की मिसाल पेश कर कराया एक बेसहारा का विवाह।
मंदसौर शहर से महज 9 किमी दूर अरनिया गांव की रहने वाली कृष्णा मालवीय जिसका विवाह दिनांक 08 जून शनिवार को बंजारी बालाजी के आशीर्वाद से उनके मंदिर परिसर में सम्पन्न हुवा। कृष्णा मालवीय के पिता 2 वर्ष पूर्व हृदय गति रुख़जाने से परमात्मा के श्री चरणों मे चले गए थे, तत्पश्चात उनकी पत्नी भी अपनी जवान बेटी को सास ससुर के सहारे छोड़ कर चली गयी। कृष्णा मालवीय के दादा व दादी जो कि काफी वृद्ध है ओर काफी लंबे समय से बीमार है और वे अपनी आजीविका कैसे चला रहे थे यह वहीं जानते है। परंतु जब कृष्णा मालवीय की शादी की बात चली और शादी लगभग तय ही हो गयी तब उनके दादा व दादी के सामने यह मुश्किल विषय आ खड़ा हो गया था कि शादी के लिए रुपयों की व्यवस्था कहा से होगी और कोन इस बीच भंवर से कसती को किनारे लगाएगा, परंतु एक कहावत है कि "भगवान भूखा उठाता जरूर है लेकिन भूखा सुलाता नही" यह जानकारी समाजसेवी व बंजारी बालाजी के परम भक्त श्री बंसत शर्मा को पता लगी, तब उन्होंने कृष्णा के दादा से संपर्क किया उनकी व्यथा सुनी, चुंकि वह परिवार से शुरू से परिचित थे तब उन्होंने इस मामले पर उनके स्वयम के परिवार से चर्चा की ओर फिर उन्होंने कृष्णा मालवीय की शादी का सारा खर्च वहन कर शादी की तैयारी शुरू की ओर उसका विवाह बड़ी धूमधाम से बंजारी बालाजी मंदिर परिसर में सम्पन्न कराया। श्री बसंत शर्मा व उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला ने कन्यादान किया व श्री बंसत शर्मा के जमाई श्री रोमित शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा ने धर्म के माता पिता बन उनका यज्ञोपवीत संस्कार कराया। यह कहानी एक धार्मिक सरोकार की भी है जो लोग जाती के आधार पर राजनीति करते है ऊंचनीच को बढ़ावा देते टिका टिप्पणी करते है उनके लिए यह एक अच्छा उदाहरण है कि जातपात तो सिर्फ नाम के पीछे लगाने के काम आती है असल जीवन मे मानवता ही काम आती है । ख़बरवाला ✍

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन...

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन (खाने का सामान)

हिन्दू संस्कृति समिति के मनीष भावसार से ख़बरवाला की टीम ने की चर्चा *ख़बरवाला का यूटयूब चैनल...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की वर्षा की

*मरकज के जमाती व टाट पट्टी इंदौर के जाहिलो को इनसे सीखने की जरूरत है* *देखे क्या है पूरी खबर में...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर कार्यवाही

मन्दसौर आज रात 12 से जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिया...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों को पानी पिला रहे है पंकज सेठिया व लव जोशी

रोजाना यह युवा पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी जो कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रहे है उन्हें पानी की...

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

*लम्बे समय से गुल्लक में गियर वाली साइकिल लाने के लिए अनुकूल जमा कर रहा था पैसा* *कलेक्टर ने...