दलोदा में पाटीदार समाज का महाअधिवेशन संपन्न

दलोदा में पाटीदार समाज का महाअधिवेशन संपन्न
महाअधिवेशन के दौरान 293 यूनिट रक्तदान भी हुआ दलोदा(शुभम धोका) पाटीदार समाज का महाअधिवेशन रविवार को दलोदा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। पदाधिकारीयो के अनुसार कार्यक्रम में गुजरात राजस्थान और मध्य प्रदेश के लगभग 70 हजार समाजजन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश भाई रूपरेलिया ट्रस्टी गिरगऊ जतन संस्था गुजरात, गोगाजी भाई सरोठिया अध्यक्ष सरदार धाम अहमदाबाद, कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद मध्य प्रदेश, कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, कृष्णकांत पटेल प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज, श्रीमती कैतल पाटीदार महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष, नंदकिशोर पाटीदार प्रदेश महामंत्री, प्रवीण भाई पटेल सहित राज्य व जिला इकाई के पदाधिकारी मंचासीन थे। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि सरदार पटेल के प्रतिनिधि के रूप में पाटीदार समाज आज भारत मां की सेवा कर रहा है। मुझे गर्व है मैं पाटीदार की बेटी हूं, आज आप सभी के आशीर्वाद से में उच्च सदन में भारतवर्ष के पाटीदार समाज का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। समाज के विकास में नारी शक्ति की भूमिका भी निर्णायक होती है और मुझे गर्व है कि समाज में महिलाओं के लिए एक महिला संगठन बना है। हमे समाज को व्यसन से मुक्त रखना होगा। बच्चो को अच्छे संस्कार देना होंगे। अभी मंच पर कुछ बेटियों के लव मैरिज करने की बात में आई थी। इसका कारण है हमारे एकल परिवार। एकल परिवारों के कारण हमारे बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे हैं। हमारे संस्कार व संस्कृति को बचाना हमारे हाथ में है इसके लिए हमें एकल परिवार को छोड़कर संयुक्त परिवार के रूप में रहना होगा। बेटियों के साथ हमे बेटो पर भी उतना ही ध्यान देने व संस्कार देने की जरूरत है। आप यदि संयुक्त परिवार में रहेंगे तो बच्चों को अच्छे संस्कार मिलेंगे और जो उनको आगे बढ़ाने में भी बहुत मदद करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहां कि सामाजिक राजनीतिक आर्थिक हर तरह के चर्चा होती है और यहां भी उसे तरह की समझते हैं कि सभी तरह कि हम तो सिर्फ एक घंटे के लिए यहां आए है और ऐसे आयोजनों में सभी प्रकार की चर्चा करनी चाहिए और हम समझते है कि जब अलग-अलग प्रदेशों के समाजजन एकत्रित होते हैं तो हमें पता चलता है कि कहां पर क्या समस्या है? उन्हें किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, उन पर सरकार का क्या रवेया है। इन सभी पर चर्चा करने में हमें कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। सामाजिक उत्थान की जो बातें हैं वह सामाजिक सम्मेलन में उनकी चर्चा होनी चाहिए। शिक्षा हो स्वास्थ्य हो शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा चाहे वह लड़की हो चाहे लड़का हो दोनों को बराबरी से ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा भी समाज में जो कमियां जैसे दहेज प्रथा, नशा मुक्ति इन सारे विषयों पर चर्चा होनी चाहिए। पाटीदार समाज किसान प्रधान समाज है तो किसानों की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए। गुजरात से आए प्रवीण भाई पटेल ने समाज के शोषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना एवं किसी भी गलत घटना का एकजुट होकर विरोध करने की बात मंच से कही। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष पाटीदार समाज ब्रह्मानंद पाटीदार ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देने की बात कही। त्रिलोक पाटीदार पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा की समाज की आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं का सहयोग हम सबको करना चाहिए। सरदार पटेल युवा संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार ने उद्योग व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में समाज की भागीदारी को बढ़ाने की बात कही। पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कृषि में नए आयाम स्थापित करने व पाटीदार समाज को संगठित करने की बात कही। राकेश पाटीदार ने कहा कि समाज की पहचान एवं धरोहर समाज की पहचान एवं धरोहर को सहज कर रखना हम सब का कर्तव्य है। पाटीदार समाज मंदसौर जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने समाज व संगठन को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जीवन पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज युवा संगठन ने किया। महाअधिवेशन में अपार जन समुदाय का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि लोग टीन शेड के पिल्लरों एवं पानी की टैंकर पर चढ़कर सभा को देख सुन रहे थे। कार्यक्रम का प्रसारण के लिए मंडी परिसर में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। वही पीने के पानी के लिए करीब 100 से अधिक टैंकर मंगवाए गए थे। महा अधिवेशन के लिए दलोदा में अलग-अलग जगह बनाई गई 7 स्थानों पर वाहन पार्किंग में करीब 5000 वाहनों की पार्किंग हुई। इस दौरान दलोदा थाना सहित आसपास के पास पांच थानों का बल यातायात व्यवस्था को संभालने में लग रहा। *293 यूनिट रक्तदान हुआ* दलोदा में आयोजित महा अधिवेशन के दौरान समाज जनों द्वारा रक्तदान भी किया गया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टर रामगोपाल पाटीदार के साथ आई 26 सदस्यो की टीम ने महाअधिवेशन के दौरान 293 यूनिट रक्तदान कराया। *महापंचायत में ये प्रस्ताव पारित, अब सरकार को भेजेंगे* युवा पाटीदार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार ने बताया की प्रेम विवाह में माता-पिता सहमति ज़रुरी हो, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में संशोधन करने, डोडाचूरा को एनडीपीए एक्ट की धाराओं से बाहर करने, फसल बीमा का लाभ समय पर देने के प्रस्ताव पर सामज ने सहमति दिखाई। संगठन द्वारा यह प्रस्ताव राज्य और केंद्र शासन को भेजकर इनमे संसोधन की मांग की। आयोजन का उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी को देश के शीर्षस्थ स्थानों पर बैठे उद्योगपतियों व अन्य हस्तियों से मिलाना, कृषि, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में नवीन तकनीकों व समस्याओं के समाधान की जानकारी, सामाजिक बदलाव, नवाचार सहित समाज और अतिथियों की मौजूदगी में अलग-अलग प्रस्तावों पर विचार पर उन्हें पारित करना था। अधिवेशन के दौरान मंच पर बैठे समाज के कृषि, राजनीति, व्यवसाय और उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। इसके साथ ही समाज हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें समाजजनों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...