आपसी रंजिश में 48 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

आपसी रंजिश में 48 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
रतलाम में बीती रात औद्योगिक थाना क्षेत्र की पीएंडटी कॉलोनी में राह चलते एक व्यक्ति की चाकू से मार कर हत्या कर दी गई। उस पर आरोपी द्वारा बेरहमी से वार करना बताया गया है। उसके शरीर से घटना स्थल पर काफी खून बह गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। हत्या की खबर तेजी से शहर में फैली और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। कुछ ही देर में परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजन ने क्षेत्र के ही एक युवक पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। दरसल समाजसेवी 48वर्षीय अब्दुल रशीद निवासी सुभाष नगर रविवार रात किसी काम से गांधीनगर की तरफ गए थे। रात में वे गांधीनगर क्षेत्र से पीएंडटी कॉलोनी होकर बाइक पर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से दो युवक हाथों में चाकू लेकर आए और उन पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमला कर युवक गांधीनगर की तरफ भाग गए। कुछ युवकों ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन उनके हाथों में चाकू होने से कोई उनके पास नहीं गया। 108 एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले गई। सूचना मिलने पर अजाक डीएसपी विवेकसिंह चौहान, सीएसपी हेमंत चौहान, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान और स्टेशन रोड थाना प्रभारी आरके सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस दल अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में कुछ लोग रोष जताने लगे। अन्य लोगों ने उन्हें समझाइश देकर शांत किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजन से चर्चा कर जानकारी ली। परिजन ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाले आदतन अपराधी शोएब उर्फ छोटा उकड़ी से उनका विवाद चल रहा था। एक वर्ष पहले उसने विवाद किया था, तभी से वह रंजिश रखे हुए था। बतादे की अब्दुल रशीद छह भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके दो पुत्र व एक पुत्री है। उनकी हाट रोड पर हेयर सेलून की दुकान है। दुकान उनका पुत्र संभालता है। उनके चचेरे भाई सद्दाम ने मीडिया को बताया कि रात करीब आठ बजे उनके पास दोस्त हैदर अली का फोन आया कि हाट रोड के किसी व्यक्ति को पीएंडटी कॉलोनी में चाकू मार दिए हैं, फोटो भेजता हूं। देखना कौन है। उन्होंने कहा कि हां भेजो। हैदर ने फोटो भेजे तो उसे देखते ही उनके होश उड़ गए, क्योंकि फोटो उनके चचेरे भाई अब्दुल रशीद के थे। वे और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। उधर अस्पताल में भारी भीड़ के चलते काफी देर तक अब्दुल रशीद को ऑपरेशन रूम में ही रखा गया और परिजन को बताया गया कि उनका इलाज चल रहा है। रात करीब पौने ग्यारह बजे भीड़ हटने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम रूम भिजवाया। पुलिस ने परिजन द्वारा शोएब उर्फ छोटा उकड़ी का नाम बताने पर उसकी तलाश में उसके घर व अन्य स्थानों पर दबिशे दी लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई है। सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि रंजिश के चलते चाकू मारने की बात सामने आई है। शोएब उर्फ छोटा उकड़ी पर पहले से प्रकरण दर्ज है। उसकी तलाश की जा रही है।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...