मंदसौर मेडिकल हेल्पलाइन द्वारा किया गया पौधारोपण, पौधे के संरक्षण हेतु सभी ने ली जिम्मेदारी
मंदसौर--मंदसौर मेडिकल हेल्पलाइन द्वारा नगर में लगातार पर्यायवरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रविवार को नगर के कई गणमान्य डॉक्टर्स व मेडिकल स्टोर्स के प्रतिष्ठानों के बाहर ट्री गार्ड लगाकर पौधारोपण किया।साथ ही पौधे के संरक्षण हेतु अभिनंदन पत्र भी किया भेट।
मंदसौर मेडिकल हेल्पलाइन के संस्थापक मिथुन वप्ता ने बताया कि पर्यायवरण संरक्षण हेतु समिति द्वारा लगातार नगर में पौधारोपण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रविवार को नगर के वरिष्ठ डॉ. सुरेश जैन , डॉ रविन्द्र पाटीदार , डॉ एम.एल.गांधी , डॉ संजय गांधी , डॉ सिद्धार्थ पाटीदार , शारदा मेडिकल व सत्यप्रेम मेडिकल के प्रतिष्ठानो के बाहर सभी अथितियों की उपस्थिती में पौधारोपण किया। साथ ही पौधे की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया।संस्था के इस प्रयास हेतु सभी डॉक्टर्स द्वारा सराहना भी की गई।साथ ही सभी डॉक्टर्स व मेडिकल संचालकों द्वारा पौधे की पूरी सुरक्षा कर उसके बड़े होने तक की जिम्मेदारी भी ली।जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी डॉक्टर्स व मेडिकल संचालकों को अभिनंदन पत्र भेट किया।मिथुन वप्ता ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम आगे भी नगर में इसी तरह जारी रहेगा।इस अवसर पर समिति के आशीष जैन , रणजीत बसवा , अंकित जोशी , कमलसिंह , अनुराग वर्मा , येदुराजसिंह , राजेश मुजावदिया , राम बिरला , भारत पाटीदार , भगवान माली , विनय मुजावदिया , मयंक चुनेकर , विनोद गुप्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष राजेश सोनी ने दी।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...