युवा मोर्चा द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग अभियान की दलौदा मंडल में शुरुआत की

युवा मोर्चा द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग अभियान की दलौदा मंडल में शुरुआत की
कार्यकर्ताओ ने दुकानों पर जाकर जागरूकता पत्रक चिपकाए ओर मास्क का वितरण किया दलौदा-- आम जनता में जागरूकता लाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा दलौदा मंडल द्वारा 'फिजिकल डिस्टेंसिंग' अभियान की शुरुआत की भाजपा के जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया एवम युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला के निर्देशानुसार दुकान दुकान जाकर अपील पत्रक चस्पा किया और मास्क वितरित किये जिसमे कार्यकर्ताओ द्वारा नगर की विभिन्न दुकानों पर जाकर जागरूकता पत्रक चिपकाए व दुकानदारों आमजन से फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतू निवेदन किया ओर मास्क लगाने का आग्रह किया और मास्क दिए इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रमेश धाकड़ ने कहा कि लाकडाऊन 3 के समाप्ति के साथ साथ अब सरकार धीरे धीरे नियमो में ढील देते हुए बाजार को खोलने जा रही है ऐसे में अब कोरोना संक्रमण का खतरा और अधिक बना रहेगा इसलिए आमजनता को अब इस संक्रमण से निपटने में ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत पड़ेगी।ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा दलौदा मंडल द्वारा आमजन में और अधिक जागरूकता लाने हेतू 'फिजिकल डिस्टेंसिंग' अभियान की शुरुआत की गई है ।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग से संबधित पत्रक छपवाकर नगर की दुकानों पर जाकर कार्यकर्ताओ द्वारा ये पत्रक चिपकाए जा रहे है। साथ ही मास्क का वितरण किया जा रहा है जिसमे आम जनता से फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु निवेदन भी किया जा रहा है। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमन्त धनोतिया ने बताया कि अब जैसे जैसे लाकडाउन खुलेगा वैसे वैसे जागरूकता की अति आवश्यकता पड़ेगी।और यदि जागरूकता पर ध्यान न दिया गया तो इस महामारी से निपटना मुश्किल हो जाएगा।इसलिये आम जनता की सुरक्षा हेतु युवा मोर्चा द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया है इस अवसर पर भाजपा मंडल  अध्यक्ष रमेश धाकड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमन्त धनोतिया, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सयोंजक विजय मेहता, भाजयूमो मंडल महामंत्री चंद्रशेखर अटोलिया, भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद धनोतिया, दिनेश पंवार, विजय तातेड़, पदमेश जैन, अभिषेक गोलु पोरवाल, गोपाल दुबे, सहित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे । ख़बरवाला के लिए अजय शर्मा की रिपोर्ट

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...