चंबल नहर 30 जून तक पूर्ण करें कलेक्टर - श्री पुष्प निरीक्षण के दौरान नपा एवं नहर निर्माण कंपनी को दिए सख्त निर्देश
मन्दसौर 13 जून 19/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा ग्राम पंचायत कोलवी के पास इंडियन होम पाइप लाइन कम्पनी, बम्बई द्वारा निर्मित हो रही चंबल नहर के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका एवं कंपनी प्रबंधक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नहर निर्माण का कार्य 30 जून तक पूरी तरह पूर्ण कर लेवे। आगामी 25 जून से 30 जून तक की नहर निर्माण की प्रत्येक दिवस की कार्ययोजना बनाकर अवगत कराएं व कार्ययोजना के अनुसार ही कार्य करें। नहर के लिए निर्मित किया गया इंटकवेल जिस स्थान पर बनाना चाहिए था। उस स्थान पर नहीं बनाया गया। इंटेकवेल को लेकर भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इंटकवेल को लेकर जो भी बेहतर से बेहतर तकनीकी हो उसका उपयोग करें। इंटकवेल को लेकर बाद में ऐसी कोई समस्या ना आए, जिससे पंप बार-बार खराब हो एवं पानी पहुचाने में समस्याएं आये। उन्होंने कहा कि इस सीजन में किसी भी तरह से मंदसौर तक पानी पहुंचना चाहिए। एमपीइबी के डीई को निर्देश देते हुए कहा कि कैपेसिटी के अनुसार प्रोजेक्ट को तैयार करें। नहर के लिए स्पेशल ग्रिड का निर्माण करें। उस ग्रिड से अन्य किसी संस्थान को बिजली न देवे। साथ ही प्रत्येक दिवस की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें व कार्ययोजना के अनुसार कार्य करे। कोलवी ग्राम पंचायत के किसानों से बातचीत की गई। उन्हें खाद बीज के बारे में बताया गया। गांव में पेयजल की समस्या होने पर पीएचई विभाग को अवगत भी कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, मन्दसौर एसडीएम श्री अर्पित वर्मा, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राठौर, नगर पालिका व कंपनी प्रबंधक के मैनेजर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
उचित मूल्य की दुकान पर किसी प्रकार की समस्या पर तुरंत अवगत कराएं
बिशनिया व खेताखेड़ी उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण
मन्दसौर 13 जून 19/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा सहकारी उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बिशनिया एवं खेताखेड़ा की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि सोसायटी के माध्यम से खाद एवं बीज समय से प्राप्त करें। सभी सोसायटी पर खाद और बीज मिलना प्रारंभ हो गया है। उचित मूल्य की दुकानों पर ग्रामीण जनों को राशन लेने में, खाद बीज लेने में किसी प्रकार की समस्या आती हो तो तुरंत संबंधित अधिकारी या कलेक्टर को अवगत कराएं। सभी किसान फसल चक्र का प्रयोग करें। एक ही फसल को बार-बार में न लगाएं। जिससे जमीन खराब होती है साथ ही रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का प्रयोग करें एवं जैविक खेती की ओर ध्यान देवें। निरीक्षण के दौरान राशन किस तरह से लोगों को मिलता है। इसके लिए आधार मशीन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, मन्दसौर एसडीएम श्री अर्पित वर्मा, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राठौर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। फोटो संलग्न
आरसीएमएस में एक भी प्रकरण पेंडिंग ना रखें
सुवासरा एवं सीतामऊ तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
मन्दसौर 13 जून 19/ कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा सुवासरा एवं सीतामऊ तहसील कार्यालयों का निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि आर सी एम एस में कोई भी प्रकरण पेंडिंग ना रखें। जो भी प्रकरण हो उसका उसी दिन तुरंत समाधान करें। सुवासरा तहसील कार्यालय के तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि रिकॉर्ड को संधारित करें एवं सभी रिकॉर्ड को रिकॉर्ड रूम में जमा करें। जितने भी रिकॉर्ड बाहर पड़े हैं, उन्हें आगामी दो दिवस में रिकॉर्ड रूम में रखें। निरीक्षण के दौरान पुराने रिकॉर्ड एवं नए रिकॉर्ड को चेक भी किया गया। ऐसे रिकॉर्ड जो प्राप्त नहीं हो रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी उन रिकॉर्ड की जांच कर छानबीन करें। पिछले 2 वर्ष एवं 5 वर्ष के कितने प्रकरण विचाराधीन है। उसकी भी जानकारी ली गई। इसके साथ ही कानूनगो, बीडब्ल्यूबीएन, सीएम हेल्पलाइन, गोपनीय शाखा एवं पास में स्थित लोक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, मन्दसौर एसडीएम श्री अर्पित वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कर्मचारी उपस्थित थे। फोटो संलग्न
शामगढ़ - सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
मन्दसौर 13 जून 19/ कलेक्टर श्री मनोज भूषण द्वारा शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई योजना का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस सिंचाई परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चलने दे। जितनी जल्दी इस योजना का कार्य पूर्ण होगा, उतना ही जल्दी किसान भाइयों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। दिल्ली से मुंबई तक बनने जा रहे आठ लेन रोड का अवलोकन भी किया। संबंधित इंजीनियर से रोड की स्थिति, मुआवजे की राशि के बारे में चर्चा की गई। रोड पर कहां-कहां से एंट्री होगी, इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी ली। निरीक्षण के अंत में सीतामऊ स्थित नटनगर शोध संस्थान का अवलोकन भी किया। पांडुलिपियों के बारे में जाना एवं ब्राह्मी लिपि, देवनागरी लिपि, मराठी लिपि, फारसी लिपि, अरबी लिपि आदि के बारे में संस्थान के निर्देशक द्वारा जानकारी भी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, मन्दसौर एसडीएम श्री अर्पित वर्मा, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। फोटो संलग्न
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...