बंगला नं. 60 से कलश यात्रा के साथ शुरू हुई विकास यात्रा ने बघाना में किया भ्रमण

बंगला नं. 60 से कलश यात्रा के साथ शुरू हुई विकास यात्रा ने बघाना में किया भ्रमण
विधायक व नपाध्यक्ष के हाथों हुआ 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण नीमच। प्रदेश भर में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित विकास यात्रा का नीमच शहर में 10 फरवरी को नीमच सिटी से श्री गणेश हुआ। दूसरे दिन 11 फरवरी को विकास यात्रा की शुरूआत बंगला नं. 60 शिव मंदिर से कलश यात्रा के साथ हुई और बघाना के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए विकास यात्रा का मूलचन्द हाईस्कूल बघाना में रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा के दूसरे दिन विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल व अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में करीब 1 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को प्रदान की। कार्यक्रम में विधायक व नपाध्यक्ष के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र सेठी, भाजपा नेता श्री सत्यनारायण गोयल, श्री हेमन्त हरित, नपा सभापति श्री मनोहर मोटवानी, श्री धर्मेश पुरोहित, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, श्री नीरज अहीर, श्री दारासिंह यादव, श्रीमती कुसुम जोशी के साथ ही वार्ड पार्षद श्रीमती शारदा दीपक पाटनी, श्री आलोक सोनी, श्री शशीकुमार कल्याणी, श्री रामलाल ग्वाला, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल व बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष श्री अमित गोयल सहित अनेक पार्षदगण मंचासीन थे। बंगला नं. 60 में अतिथिगणों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व कन्या पूजन के साथ ही पंडित दिनदयालजी उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर अतिथिगणों ने आंगनवाड़ी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया व वार्ड के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनीत पाटनी किया। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि आज पंडित दिनदयालजी की पूण्यतिथि है और उनके ही सिद्धांत चरैवेति-चरैवेति के अनुरूप चलते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा प्रारंभ की गई, जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ कर विकास की पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के आंसू पोछने का काम किया है। विकास यात्रा के माध्यम से हम शासन की योजनाओं का लाभ वंचित हितग्राहियों को दिलवाने व विकास कार्यों की सौगात देने घर-घर पहुँच रहे हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में सिर्फ ही नहीं हुआ बल्कि समाज को संस्कृति के साथ जोड़ना भी सिखाया है। आज हमें अपने देश और प्रदेश पर गर्व है। क्योंकि आज हमारे देश की दशा व दिशा दोनों बदली है और देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा है। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि विधायकजी की नेतृत्व में नीमच शहर में विकास गंगा बही है और आगे भी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जावेगी। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, श्री मोहनसिंह राणावत, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष श्री अमित गोयल, लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी सहित अनेक अतिथिगणों ने संबोधित किया। विकास यात्रा शनिवार को सुबह बंगला नं. 60 से प्रारंभ होकर चौकन्ना बालाजी, बड़ा गणपति शिव मंदिर, रेल्वे फाटक, बालाजी धाम, जूना बघाना, होली चौकी, फतेह चौक, लोधा मोहल्ला, पठारी, अहीर मोहल्ला, धनेरिया रोड़ बाबा रामदेव मंदिर होते हुए मूलचन्द हाईस्कूल पहुँची जहां सभा का रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा के दौरान बालाजी धाम पर अतिथिगणों ने विधायक निधि से लगने वाले ढाई लाख की लागत के विद्युत उपकरण (पंखे) की सौगात प्रदान की। वहीं कृष्णा नगर रेल्वे अंडरब्रीज के यहां बनने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन तथा रेल्वे फाटक से सादड़ी रोड़ बघाना होकर नाका नंबर 4 तक होने वाले डामरीकरण कार्य का भी भूमिपूजन किया। बालाजी धाम पर आयोजित कार्यक्रम में गौ सेवादल के सदस्यों का भी प्रमाण पत्र प्रदान कर व पुष्पमाला पहनाकर अतिथिगणों ने सम्मान किया। बघाना में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद श्री भीमसिंह सैनी किया। विकास यात्रा का जगह-जगह आम नागरिकों द्वारा आतिशबाजी, पुष्प वर्षा कर एवं अतिथियों को साफा पहनाकर व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। शनिवार को विकास यात्रा में सेकड़ो महिलाएं एक जैसी साड़ी एवं विकास यात्रा लिखी मटकियां सर पर रखकर चल रही थी। विकास यात्रा में पार्षद श्री योगेश कविश्वर, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्रीमती किरण शर्मा, श्री कमल शर्मा, श्री राकेश किलोरिया, स्वच्छता एम्बेसेडर श्री विजय बाफना, श्री विवेक खण्डेलवाल, श्री मनीष चौरसिया सहित अनेक पार्षद, गणमान्य नागरिक व क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...