सड़क निर्माण में ईमानदारी से भ्रस्टाचार करने पर किया जाना चाहिए सम्मान

सड़क निर्माण में ईमानदारी से भ्रस्टाचार करने पर किया जाना चाहिए सम्मान
मंदसौर:- शहर के चहु ओर जो सड़को का जाल बिछा है उसके लिए Pwd, नगर पालिका ओर ठेकेदार की मेहनत से आवागमन हो रहा है परंतु इस आवागमन वाली सड़को में कितना काम ईमानदारी पूर्वक हुआ है यह प्रतिवर्ष होने वाली बारिश से पता चल जाता है, थोड़ी सी बारिश में सड़क उखड़ जाती है तो कहि कहि जगह सड़क में गड्ढे पड़ जाते है। इनके किये गए ईमानदारी के काम से जनता को कितनी परेशानी होती हे वो इस बार की बरसात में नजर आ रहा है।कुछ समय पूर्व एक ठेकेदार के साथ कही जाने का हुआ था तब उस ठेकेदार के पास एक Pwd के कर्मचारी का फोन आता है और वो कहता है कि उसके बच्चों की स्कूल फीस बकाया है वो जमा करदो । उसने स्कूल का नाम पूछा ओर कहा ठीक है करवा देते है। फोन रखने के पश्चात मेने उससे पूछा की कौन था तो उन्होंने कहा की Pwd वाले का था और बच्चे की फीस भरने की कह रहा था तो मैने भी पूछ लिया कि इस प्रकार से बच्चों को मिठाई भी देनी पड़ती होगी , तो कहता है कि क्या करो... अभी हाल ही में मंदसौर में हुई बारिश ने बच्चों की फीस ओर कई तरह से ली जा रही बख्शीश के सारे काले कारनामे उजागर कर दिए। सम्राट मार्केट की CC सड़क भी उखड़ने लगी तो आदर्श रोड श्रीकोल्ड चौराहे से गुराड़िया बालाजी के बीच की स्तिथि ऐसी हो गयी कि कार या दोपहिया वाहन से जाने में लोग कतरा रहे हैं क्योंकि सड़क में इतने गड्ढे की इन गड्डो ने पूर्व के मंदसौर रतलाम रोड की याद ताजा करदी की किस तरह जान हतेली पर लेकर सफर करना पड़ता था।पूरी सड़क पर ये देखना भी बड़ा मुश्किल था कि डामर कहा है । कृषि मंडी से शहर ने आने वाला रोड तो इस प्रकार जर्जर हो गया है रोज कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है। यही हाल गुप्ता कचोरी वाले से लेकर संजीत नाका व स्नेह नगर पटरी पार वाले क्षेत्र में जाने वाले रोड का है। शहर के सारे मार्ग भ्रस्टाचार को भेंट चढ़ गए है । नए बनाये गए सेतु में भी कभी सीमेंट उखड़ जाती है तो कभी नीचे धंस जाता है जबकि सीतामउ फाटक ओवरब्रिज को बने 1 साल भी नही बिता ओर अभी से यह हालत है। बस स्टैंड की हालत तो मुझे लगता है कैंसर बीमारी की तरह है नही नगर पालिका के पास, नही Pwd विभाग के पास और नही ठेकेदार के टेक्निकल इंजीनियर है जो बस स्टैंड की काफी पुरानी जल भराव व रोड उखड़ने की समस्या से निजात दिला सके, सड़क में इतने बड़े गड्ढे हो गए कि जब जल भराव होता है तो यह कतई पता नही लगता है कि सड़क कहा है और गड्डा कहा। इसलिए हमारा तो मानना हे कि ऐसे उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया जाना भी लाजमी है क्योकि यह भ्रस्टाचार भी बड़ी ईमानदारी से करते है।

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन...

लॉक डाउन में जरूरतमंदो को घर बैठे पहुँचा रहे है राशन (खाने का सामान)

हिन्दू संस्कृति समिति के मनीष भावसार से ख़बरवाला की टीम ने की चर्चा *ख़बरवाला का यूटयूब चैनल...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की...

जावरा में मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन पर फूलों की वर्षा की

*मरकज के जमाती व टाट पट्टी इंदौर के जाहिलो को इनसे सीखने की जरूरत है* *देखे क्या है पूरी खबर में...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो...

पुलिस कप्तान की मौजूदगी में हूई लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर कार्यवाही

मन्दसौर आज रात 12 से जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिया...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों...

लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में सायकल से पुलिसकर्मियों को पानी पिला रहे है पंकज सेठिया व लव जोशी

रोजाना यह युवा पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी जो कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रहे है उन्हें पानी की...

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

अनुकूल जैन ने 2500 रुपये दान किये कोरोना बचाव में

*लम्बे समय से गुल्लक में गियर वाली साइकिल लाने के लिए अनुकूल जमा कर रहा था पैसा* *कलेक्टर ने...