मंदसौर की शान- राजधानी दिल्ली में हुआ सम्मान ( श्रीमती सिसोदिया ने एक बार फिर से फहराया अपना परचम)
मंदसौर जिले की पहचान बन चुकी आदर्श शिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने देश की राजधानी में गत 10 मार्च को संस्था MMIFF (संरक्षक एवं शुभंकर फिल्म निर्माता महासंघ) द्वारा आयोजित हुए इस कार्यक्रम में देश के चुनिंदा विभूतियों जो अपने कार्य क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना अद्वितीय योगदान देते हैं उन समस्त विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया उक्त अवार्ड श्रीमती ललिता सिसोदिया को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सशक्त नारी सम्मान से शील्ड ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि श्रीमती ललिता सिसोदिया अपने कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण समर्पण के कारण प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुकी है ।
श्रीमती सिसोदिया विगत कई वर्षों से अपनी मेहनत और लगन के बल पर शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में अनेकों योगदान दिए हैं वह शिक्षा एवं समाज सेवा की आपने एक नई अलख जगाई है आपके इन्हीं मानवीय गुणों व आपकी सेवा भावना का सम्मान अनेक सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा किया गया है जो कि अभी भी जारी है ।
श्रीमती सिसोदिया अपने सारे कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करती है वह प्रतिदिन शारीरिक परेशानियों को सहकर भी अपने गृह नगर से प्रतिदिन 60 किलोमीटर का सफर तय कर अपने कर्तव्य को अंजाम देती है किंतु कभी भी अपने निजी तकलीफों को अपने दायित्वों व जिम्मेदारों के बीच कभी नहीं आने देती है संस्था MMIFF (संरक्षक एवं शुभंकर फिल्म निर्माता महासंघ) के इस सम्मान समारोह में देश की अनेक ख्यातनाम शख्सियत जिनमें एथलीट खिलाड़ी अनु मरबनींग, न्यूज़ 24 की एंकर माथुर तिवारी कम्युनिकेशन की डायरेक्टर एवं फाउंडर श्रीमती गीता, शिक्षिका रेनू हुसैन, सी बी एस सी की सलाहकार एवं सदस्य श्रीमती रुचिका अग्रवाल, फैशन डिजाइनर व सोशल एक्टिविस्ट चित्रा अग्रवाल, रेड एफ एम के आर जे रॉकी व आर जे राहुल मकीन एचएनबी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के सेक्रेट्री श्री महिपाल सिह रावत, लायंस क्लब व राजस्थान एकेडमी के चेयर प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता कॉरपोरेट अफेयर के हेड श्री बलविंदर सिंह जी, बीकानेर फूड्स के डायरेक्टर नवरतन अग्रवाल जी, JSDC व VC यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सीएम वाजपेयी, पूर्व मेअर नई दिल्ली वरिष्ठ राजनीतिज्ञ के सानिध्य में संपन्न हुआ तथा ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स जी आई आर एस मैडम ने जोकि रेजिमेंट कमिश्नर पंजाब के द्वारा दिया गया यह अवार्ड का आयोजन स्थल नोएडा के सेक्टर 63 में मैक्स टावर में मेंटर एंड मस्कट इंडियन फेडरेशन द्वारा संपन्न हुआ इस वृहद कार्यक्रम के आयोजनकर्ता श्री जितेंद्र जी शर्मा (चेयरमैन MMIFF) व वानी शर्मा (मैनेजनिंग डायरेक्टर MMIFF) ने किया जो शानदार एवं सफल हुआ संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का शुभारंभ भारतीय नृत्य शैली भरतनाट्यम एवं शास्त्री संगीत के साथ हुआ कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक गंभीर विषयों जैसे महिलाओं के प्रति समाज का दृष्टिकोण, महिलाओ के शारीरिक परेशानिया, शिक्षा, बाल अपराध आदि अनेक विषयों पर अनेक विद्वानों द्वारा अपने ज्वलंत विचारों को सबके बीच रखा गया ।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...